इन इलेक्ट्रिक कारों में आई बड़ी खराबी, कंपनी ने 1 लाख 15 हजार कार वापस मंगवाई
electric cars :देशभर में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज चल रहा है। ऐसे में अब इलेक्ट्रिक कारों में एक बड़ी खराबी देखने को मिल रही है। कारों (electric cars Problem) के इतना ज्यादा खराब होने की वजह से कंपनी ने 1 लाख 15 हजार कार को वापिस ले लिया है। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (electric cars in India) इस समय भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कंपनियां आए दिन नए नए मॉडल लॉन्च कर रही है। अगर आपने भी नई इलेक्ट्रिक कार (New electric cars) खरीदी है तो आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक कारों में एक बड़ी खराबी आ रही है। कारों में खराबी आने की वजह से कंपनी ने 1 लाख 15 हजार कार वापस ले ली है।
डिजाइन में भी बड़ा रिकॉल
चीनी की बड़ी कार कंपनियों में शामिल BYD ने अपनी कारों के डिजाइन (electric cars design) डिफेकेट और बैटरी रिलेटेड सेफ्टी जोखिमों की वजह से बड़ा रिकॉल जारी कर दिया है। कंपनी ने 2015 से 2022 के बीच तैयार 1,15,000 से अधिक टैंग सीरीज और युआन प्रो व्हीकल (Yuan Pro Vehicle) के लिए रिकॉल कर दिया गया है। कंपनी ने चीन के बाजार नियामक ने शुक्रवार को यह जानकारी शेयर कर दी है। ऐसे में आपके पास भी BYD की इनमें से कोई कार है तब आपको अपनी ओर से कंपनी के सर्विस सेंटर या फिर उनके शोरूम से बात करना चाहिए।
बैटरी इंस्टॉलेशन भी होगा प्रभावित
BYD ने मार्च 2015 और जुलाई 2017 के बीच तैयार 44,535 टैंग सीरीज व्हीकल को वापस बुलाने के लिए राज्य बाजार विनियमन प्रशासन के पास एक योजना (electric cars) प्रस्तुत की है। इनमें कुछ कम्पोनेंट के डिजाइन संबंधी डिफेक्ट की वजह से फंक्शन में प्रॉब्लम आ सकती है। इसने बैटरी इंस्टॉलेशन को भी प्रभावित करने वाली मैन्युफैक्चरिंग समस्याओं की वजह से फरवरी 2021 और अगस्त 2022 के बीच तैयार 71,248 युआन प्रो इलेक्ट्रिक व्हीकल (Yuan Pro Electric Vehicle) को भी वापस बुलाने की डिमांड की दी है।
कंपनी ने दिया ये हवाला
जनवरी में कंपनी ने आग लगने के खतरे का हवाला देते हुए बताया है कि 6,843 फैंगचेंगबाओ बाओ 5 प्लग-इन हाइब्रिड ऑफ-रोड SUV (electric SUV) को वापस मंगाया था। इससे पहले, ऑटोमेकर ने स्टीयरिंग कंट्रोल यूनिट में मैन्युफैक्चरिंग संबंधी खराबी की वजह से सितंबर 2024 में लगभग 97,000 डॉल्फिन और युआन प्लस इलेक्ट्रिक वाहनों को वापस मंगा लिया था, इसकी वजह से आग लगने (electric SUV Benifits) का खतरा बन गया था। जानकारी के लिए बता दें कि BYD की इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में भी काफी पंसद किया जाता है। हालांकि, ये रिकॉल भारतीय ग्राहकों के लिए नहीं है।
