home page

AC से गैस लीक होने के ये हैं 3 वजह, एसी का इस्तेमाल करने वाले जान लें ये जरूरी बात

AC Gas Leak Causes : आजकल ज्यादातर लोगों के घरों में एसी का इस्तेमाल होता हैं। और अगर आपके घर में भी एसी लगा हुआ हैं। तो आपको बता दें कि आपका एसी का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि AC में जो गैस होती है वो लीक हो जाती हैं। तो एसी की कुलिंग भी कम हो जाती है। लेकिन ऐसा होने के क्या कारण हैं। इसकी 3 बड़ी वजह हैं। जिसके बारे में आपको पता होना बेहद जरूरी हैं। तो आज हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। जानिए....
 | 
AC से गैस लीक होने के ये हैं 3 वजह, एसी का इस्तेमाल करने वाले जान लें ये जरूरी बात

HR Breaking News (नई दिल्ली)। गर्मी के मौसम में लोग अपनी सेहत का खास ख्याल रखने के लिए एसी (air conditioner) का इस्तेमाल करते हैं। खासकर गर्मी के मौसम में इसकी जरूरत बढ़ जाती है. जो लोग सीजन की शुरुआत में सर्विस कराकर अपना एसी चलाते हैं, उन्हें एसी गैस लीक की समस्या का सामना कम ही करना पड़ता है। क्या आपका AC भी खराब कूलिंग दे रहा है? अगर हां, तो इसके पीछे गंदा फिल्टर, गलत मोड सेटिंग्स या तापमान जैसे कई कारण हो सकते हैं। हालांकि खराब कूलिंग की सबसे बड़ी वजह AC की गैस लीक होना है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एसी एक रेफ्रिजरेंट गैस के साथ आते हैं जो गर्म हवा को इकट्ठा करने और फिर उसे ब्लोअर के जरिए से कमरे में वापस भेजते हैं।

अगर गैस का लेवल (AC gas level) कम है या गैस लगातार लीक हो रही है, तो इससे AC की कूलिंग एफिशिएंसी (AC cooling efficiency) कम हो जाती है। सवाल यह है कि एसी से गैस क्यों लीक होती है और ऐसे कौन से तरीके हैं जिनसे आप इसे लीक होने से रोक सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं 

 

AC Gas लीक होने की वजह:-

AC Gas लीक होने की तीन सबसे बड़ी वजह है इसमें एक्सटर्नल और इंटरनल डैमेज से लेकर इंस्टालेशन इशू (internal damage installation issue in AC) भी हो सकता है। आइये इसके बारे में जानें…

1. एक्सटर्नल और इंटरनल डैमेज:

 कई बार एक्सटर्नल और इंटरनल डैमेज (External and internal damage) की वजह से भी AC से गैस लीक होने लगती है। AC की सर्विस के वक्त भी कई बार सर्विस करने वाले मैकेनिक लापरवाही कर देते हैं। इसलिए सर्विस के वक्त भी इसका अच्छे से ध्यान रखें और एक बार AC का गैस लेवल (AC gas level) भी जरूर चेक करवा लें।


2. इंस्टॉलेशन में समस्या:

बहुत बार ऐसा देखा गया है कि कई बार कंपनी की तरफ से जो AC को इनस्टॉल करने आते हैं वो AC की फिटिंग के वक्त लापरवाही (Negligence while fitting AC) कर देते हैं। जिससे लगातार गैस लीक होती रहती है और कुछ ही दिनों में AC कूलिंग करना कम कर देता है।

3. Pinhole लीक: 

आपको बता दें कि छोटे-सा पिनहोल लीक भी आपके AC को खराब (Pinhole leak can also spoil your AC) कर सकता है और इसकी कूलिंग पर असर डाल सकता है। इसलिए इसे भी एक बार अच्छे से जरूर जांच लें। सर्विस के वक्त भी AC के सभी हिस्सों को चेक करवाएं।