home page

Vande Bharat train : रेलवे ने मिलाया टाटा संग हाथ, दे दिया ये बड़ा प्रोजेक्ट

टाटा ग्रुप और रेलवे अब मिल कर काम करने वाले हैं और जल्दी ही टाटा ग्रुप रेलवे के लिए वन्दे भारत ट्रेनों को बनाने का काम शुरू करेगा।  टाटा ग्रुप को एक साल में इतनी वन्दे भारत ट्रेनें सरकार को बना कर देनी है
 | 

HR Breaking News, New Delhi : टाटा स्टील द्वारा भारतीय रेलवे के साथ हस्ताक्षरित एक नए समझौते के अनुसार 200 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करने की संभावना है। हस्ताक्षरित अनुबंध के अनुसार, टाटा स्टील एक वर्ष में देश की सबसे तेज और सुविधा संपन्न वंदे भारत एक्सप्रेस की 22 ट्रेनों का निर्माण करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी से लेकर थ्री-टियर कोच तक की सीटों का निर्माण अब टाटा स्टील करेगी। ट्रेन के लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच बनाने का ठेका भी कंपनी को दिया गया है, जिसके तहत पैनल, विंडो और रेलवे के स्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं। 

योजना के तहत फिलहाल भारतीय रेल ने ट्रेन के पुर्जे बनाने के लिए बहुराष्ट्रीय स्टील कंपनी को करीब 145 करोड़ रुपये का टेंडर दिया है, जिसे 12 महीने में पूरा किया जाना है। टाटा स्टील के कंपोजिट डिवीजन ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटिंग सिस्टम के लिए एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त करने के बाद इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें प्रत्येक 16 कोच वाले 22 ट्रेन सेट शामिल हैं।

टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्नोलॉजी एंड न्यू मैटेरियल्स बिजनेस) देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा, ‘इस ट्रेन की सीटों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जो 180 डिग्री तक घूम सकती है और इसमें विमान जैसी यात्री सुविधाएं हैं, जो भारत में पहली बार लोगों को मिली है।’