फाइनल मैच से 10 घंटे पहले दिनेश बाना ने कहा देखना मेरी बैटिंग, पिता बोले - सच कर दिया सपना

नई दिल्ली. दिनेश बाना (Dinesh Bana) को एक हफ्ते पहले तक शायद बहुत कम लोग जानते रहे होंगे. अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के सेमीफाइनल में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 500 का था. फिर फाइनल में लगातार 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर टीम को चैंपियन बना दिया.
ये भी पढ़ें........
हरियाणा के इस छोरे ने गली क्रिकेट से शुरू किया सफर, अंडर-19 विश्व कप में छुड़ाए छक्के
इसके बाद से उनकी तुलना एमएस धोनी (MS Dhoni) से होने लगी है. लेकिन पिता महावीर महावीर बाना ने कहा कि अभी मेरा बेटा धोनी तो नहीं बना है, लेकिन उनकी स्टाइल में छक्का मारा, इसलिए लोग ऐसा कह रहे होंगे. मालूम हाे कि भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को (India vs England) 4 विकेट से हराकर 5वीं बार वर्ल्ड कप जीता. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 189 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
दिनेश बाना के पिता महावीर बाना भी एथलेटिक्स के खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘फाइनल से पहले शनिवार सुबह उससे बात हुई थी. उसने कहा था पापा आप बेफिक्र रहो. आप मेरी बैटिंग देखना. मैं चौके-छक्के की छड़ी लगा लूंगा.’ यह बात फाइनल से 10 घंटे पहले की थी. इसके बाद 17 साल के बाना को जब बैटिंग करने का मौका मिला, तो उन्होंने तेज गेंदबाज जेम्स सेल्स की लगातार 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी. वे 5 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा उन्होंने 4 कैच भी पकड़े.
ये भी पढ़ें........
अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में 'बावा' रहे जीत के हीरो जीता प्लेयर आफ द मैच का खिताब
टीम के चैंपियन बनने का था विश्वास
हरियाणा पुलिस में कार्यरत महावीर बाना ने बताया कि हमने घर पर ही पूरा मैच देखा. उन्होंने कहा कि मुझे बेटे से ऐसे ही बल्लेबाजी की उम्मीद थी और भारत के चैंपियन बनने का विश्वास भी था. महावीर ने बताया कि मैंने उसे कभी खेलने के लिए नहीं रोका. वह मेहनत बहुत करता था. मैं भी स्पोर्ट्स से जुड़ा रहा हूं, इस कारण उसे सपोर्ट करने के बारे में सोचा. उन्होंने बताया कि क्रिकेट को लेकर उसकी दिलचस्पी थी. इस कारण उसे हर तरह की मदद देता गया और आज वह इस बड़े मुकाम पर पहुंच गया. यह मेरे लिए सपने पूरे होने की तरह है.
10वीं में से 85 फीसदी अंक
दिनेश बाना अभी 12वीं में पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन वे खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी उतना ही ध्यान देते हैं. महावीर बाना ने बताया कि वे पढ़ने में भी काफी अच्छा है. 10वीं में उसके 85 फीसदी अंक हैं. हमारे घर से खेल के इतने बड़े लेवल पर पहुंचने वाला वह पहला ही है. उन्होंने कहा कि हम सभी जश्न की तैयारी कर रहे हैं. उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा. आस-पास के भी सभी लोग बहुत खुश हैं.
उन्होंने कहा कि मैं सभी पैरेंट्स ने कहना चाहता हूं कि सभी को अपने बच्चों को खेल को लेकर सपोर्ट करना चाहिए. इससे वह ना केवल फिट रहेगें, बल्कि बुरी आदतों से भी दूर रहेंगे. मालूम हाे कि 4 महीने पहले चैलेंजर ट्रॉफी के एक मुकाबले में दिनेश बाना ने 14 छक्के लगाकर सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा था.