हरियाणा के इस छोरे ने गली क्रिकेट से शुरू किया सफर, अंडर-19 विश्व कप में छुड़ाए छक्के

वेस्टइंडीज में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में दिनेश बाना के प्रदर्शन को हर कोई सराह रहा है। हिसार में धांसू गांव के लाल दिनेश बाना के लिए अंडर-19 इंडिया की टीम तक पहुंचा इतना आसान नहीं था। उनके कोच रनबवीर बताते हैं कि वर्ष 2017 से पहले उन्होंने एक दिन दिनेश को सोफिया क्रिकेट अकादमी में देखा।
तब तक वह गली क्रिकेट खेलते थे। जब उनकी नजर दिनेश की विकेट कीपिंग पर पड़ी तो उन्होंने दिनेश को सलाह दी कि वह क्रिकेट को अपना करियर बना सकते हैं। उनकी सलाह मानकर दिनेश ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें......
Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी से हरियाणा में मौसम ने ली करवट, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
अंडर-19 विश्व कप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर स्वजनों में खुशी की लहर
कहते हैं ना कि सब कुछ इतनी आसानी से मिल जाए तो फिर दिक्कत ही क्या हो। दिनेश की राह में भी कई समस्याएं थी। कड़ी मेहनत के बाद जब वह जिला स्तर पर टूर्नामेंट में उतरे तो जीरो पर आउट हो गए। ऐसा उनके साथ लगातार दो साल तक हुआ। एक बार तो स्वजन और दिनेश भी हिम्मत हारने लगे थे। मगर उन्हें समझाया और लगातार प्रैक्टिस करने की सलाह दी गई।
दो साल तक जीरो पर आउट होने के बाद बीसीसीआई के अंडर-16 विजय मर्चेंट टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ। यहीं से दिनेश की करियर की सही मायने में शुरुआत हुई और अब तक उनके कदम आगे ही बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार रात्रि को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दिनेश बाना ने दिनेश ने चार बाल पर 20 रन बनाए थे। जिसमें दो चौके और दो छक्कों से उन्होंने मुकाबले को भी कठिन बना दिया।
ये भी पढ़ें......
हरियाणा में पंचायत चुनाव जल्द होने के बने आसार, आठ फरवरी को हाई कोर्ट करेगा सुनवाई
पांच फरवरी को टिकी रहेंगी निगाह
अब पांच फरवरी को अंडर-19 टीम इंडिया का विश्व कप में अंतिम मुकाबला इंग्लैंड के साथ हाेगा। इसके लिए दिनेश बाना नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह सात से आठ घंटे क्रिकेट के खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण के साथ नेट पर पसीना बहा रहे हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद उनसे टीम इंडिया की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
यह है बाना की ताकत
दिनेश बाना एक अच्छे विकेट कीपर तो हैं साथ ही उन्हें तेजी से खेलने के लिए जाना जाता है। वह काफी तेज रन बनाते हैं। वह क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से प्रेरित हैं और उन्हीं के जैसे बैट भी इस्तेमाल करते हैं।
फाइनल के लिए परिवार कर रहा पूजा
दिनेश का परिवार सेक्टर 14 में रहता है। उनके पित महाबीर बाना हरियाणा पुलिस में हवलदार हैं तो माता दर्शना गृहणी हैं। एक बहन हैं जो पढ़ाई कर रही हैं। दिनेश हाल ही में 12वीं की है। खास बात है कि सेमीफाइनल मुकाबले में परिवार की निगाहें टीवी पर टिकी रहीं। अब फाइनल मुकाबले के लिए उनका परिवार पूजा अर्चना कर रहा है ताकि दिनेश भारत को जिता सकें।