Delhi में कर दिया कमाल, 20 लाख टन कचरे से तैयार कर दिया 27 फ्लाईओवर, 26 पुल, 17 सब-वे वाला हाईवे
Delhi News : दिल्ली में लगातार नए नए हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। अब यहां पर एक और नया और बेहतरीन हाईवे बनाया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली (Delhi Highway) में बना ये नया हाइवे 20 लाख टन कचरे से बनाया गया है। वहीं इसके तहत 27 फ्लाईओवर, 26 पुल, 17 सब-वे बनाए गए है।
HR Breaking News (Delhi Highway news)। यूपी में लगातार बढ़ रही आबादी के साथ ही कचरे की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में कचरे को रिसाइकल करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।
सरकार (Delhi Goverment) ने यहां पर एक ऐसा हाईवे बना दिया जिसपर 27 फ्लाईओवर, 26 पुल, 17 सब-वे हैं। इसकी वजह से यहां पर लोगों को काफी लाभ हो रहा है। खबर में जानिये इस हाईवे की पूरी जानकारी।
इस एक्सप्रेस का होगा निर्माण
द्वारका एक्सप्रेस वे बेहद खास प्रोजेक्ट्स में से एक रहने वाला है। द्वारका एक्सप्रेस के कुल 4 फेज बनाए जा रहे हैं। इस एक्सप्रेसवे से दो हरियाणा (Expressway In Haryana) में और दो दिल्ली में रहने वाले हैं।
पीएम मोदी ने फिलहाल 4 में से तीन फेज का उद्घाटन कर दिया है। इसका 10.1 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में और 18.9 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम में रहने वाला है।
द्वारका एक्सप्रेस का इतना लंबा होगा ट्रेक
द्वारका एक्सप्रेस वे कुल 29 किलोमीटर तक का लंबा ट्रेक रहने वाला है। इस एक्सप्रेस में 23 किलोमीटर एलिविटेड हिस्सा है और बाकी का 4 किलोमीटर टनल पास रहेगा। इसमें पालम एयरपोर्ट (Palam Airport Location) के लिए 3.5 किलोमीटर की सुरंग को भी शामिल किया गया है। इसके निर्माण में दो लाख एमटी स्टील और करीब 20 लाख सीयूएम कॉन्क्रीट लगने वाला है।
स्टेशन रोड पर बन गए इतने फलाइओवर
द्वारका एक्प्रेसवे के बाद यूईआर-2 पर काम होने वाला है। दिल्ली के लिए इसे तीसरे रिंग रोड की तर्ज पर डेवलप (Ring Road Devlopment) किया जा रहा है। ये टोटल 5 फेज में बनाया जा रहा है। इसमें 4 फेज का उद्घाटन किया जा चुका है। इस एक्सटेंशन रोड पर 27 फ्लाईओवर, 26 पुल और कुल 17 सब-वे बने हुए हैं।
यूईआर-2 की ये हैं खासियत
यूईआर-2 की एक खासियत ये भी है कि इसे बनाने के लिए 20 लाख टन कचरे का यूज किया गया है जोकि गाजीपुर लैंडफिर से लिया गया है। इसके लिए सड़क (New Expressway in UP) का निर्माण किया गया है। वहीं इसके सभी चौराहों को सिग्नल फ्री रखा गया है। इसकी वजह से कुल 75.7 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है।
6 लेन हाईवे का होगा निर्माण
यह 6 लेन वाला हाईवे है, जोकि दिल्ली के बवाना, नरेला, मुंडका, द्वारका को हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, जींद और बहादुरगढ़ से जोड़ने वाला है।
इसके साथ ही इसे दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (Delhi-Chandigarh Highway) से भी जोड़ा जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं यह यूईआर-2 दिल्ली के इनर और आउटर रिंग रोड को भी जोड़ने वाला है।
