UP में बनेगा 700 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा
UP Expressway : उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे बनाए जा चुके हैं, जो देशभर के कई राज्यों से यूपी की कनेक्टिविटी को बढ़ाने में अहम साबित हुए हैं। अब प्रदेश में 700 किलोमीटर लंबा एक और नया एक्सप्रेसवे (UP new expressway) बनाया जाएगा, जो उत्तर प्रदेश के कई जिलों को फायदा पहुंचाएगा। आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
HR Breaking News (UP News)। पिछले साल से लेकर अब तक देश के किसी राज्य में सबसे अधिक रोड कनेक्टिविटी बढ़ी है तो वह उत्तर प्रदेश ही कहा जा सकता है। इसका कारण यह है कि इस राज्य में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे इस अवधि के दौरान बने हैं। अब 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे (UP longest expressway) इस राज्य को रोड कनेक्टिविटी का नया आधार प्रदान करेगा। यह उत्तर प्रदेश (UP expressway news) के कई जिलों को भी आपस में जोड़ेगा। जिन जिलों से यह गुजरेगा, वहां के भू मालिकों की भी मौज हो जाएगी।
पूर्वी व पश्चिमी यूपी हो जाएंगे आपस में कनेक्ट-
उत्तर प्रदेश में बनने वाला 700 किमी लंबा गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (UP Gorakhpur-Shamli Expressway Update) राज्य के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा। यह गोरखपुर से शामली तक के 12 घंटे के सफर को आधा बना देगा। यानी छह घंटे में ही लोग गोरखपुर से शामली पहुंच सकेंगे। यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (UP greenfield expressway) पश्चिमी व पूर्वी यूपी के भागों को आपस में कनेक्ट करेगा।
राज्य में और बढ़ेगी कनेक्टिविटी-
उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार (UP govt news) अब प्रदेश के हर इलाके को कनेक्ट करने पर जोर दे रही है। प्रदेश के पूर्वी, पश्चिमी इलाकों सहित मध्य भाग को भी एक्सप्रेसवे के जरिये जोड़ा जा रहा है। बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए भी तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। अब प्रदेश सरकार एक और नया प्रोजेक्ट (UP expressway project) गोरखपुर से शामली तक का सफर आसान बनाएगा। नया एक्सप्रेसवे बनने के बाद प्रदेश की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी।
इतने करोड़ आएगी लागत-
लगभग 35 हजार करोड़ से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश का तो सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (UP me nya expressway) कहा ही जा रहा है, देशभर में भी यह सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इस एक्सप्रेसवे के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर रहा है। जल्द ही इस एक्सप्रेसवे के लिए तमाम प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।
अलग अलग चरणों में होगा काम पूरा-
इस एक्सप्रेसवे पर अब चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। अलग चरणों में काम करते हुए इस एक्सप्रेसवे (UP latest update on expressway) को निर्मित किया जाएगा। इसके बनने से शामली से लेकर गोरखपुर तक का सफर महज 6 घंटे में ही पूरा हो जाएगा।
अभी इन दोनों शहरों की दूरी 12 घंटे में तय हो रही है। 700 किलोमीटर लंबा यह नया एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शामली (gorakhpur to shamli road) तक करीब 200 किलोमीटर की दूरी को घटा देगा। यानी अब 900 किलोमीटर के लिए दोनों शहरों की दूरी 12 घंटे में तय होती है जो हाईस्पीड एक्सप्रेसवे बनने से आधे समय में ही तय हो जाएगी।
इन शहरों से गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे -
यह नया एक्सप्रेसवे (UP new greenfield market) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, हरदोई,रामपुर, अयोध्या, संतकबीरनगर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, संभल, मुज़फ्फरनगर, बदायूं, बरेली, अमरोहा, बिजनौर, सहारनपुर और मेरठ (meerut news) जैसे शहरों से होकर जाएगा। इसके दोनों ओर के शहर शामली व गोरखपुर होंगे।
प्रदेश में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर-
अगर प्रदेश के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रूप में देखें तो यह प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा कॉरिडोर है। पंजाब नार्थईस्ट कारिडोर (Punjab Northeast Corridor) के हिस्से को टच करने वाला यह उत्तर प्रदेश का अहम एक्सप्रेसवे होगा। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उत्तर प्रदेश (UP news) में व्यापार को बढ़ावा देने में भी इस एक्सप्रेसवे की अहम भूमिका होगी।
