UP में 285 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण, जमीन की चिन्हित, नए शहर का होगा विकास
New City In UP : लगातार बढ़ रही आबादी की वजह से योगी सरकार यूपी में लगातार नए नए शहरों का निर्माण कर रही है। अब यूपी में एक और नए शहर (New City In UP Update) का निर्माण होने जा रहा है। इस शहर के निर्माण के लिए 285 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होने जा रहा है। इसके लिए सरकार ने जमीन को भी चिन्हित कर लिया है। आइए जानते हैं इस नए शहर के बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (UP Goverment Latest Update)। पिछले काफी समय से योगी सरकार यूपी में डेवलपमेंट को रफ्तार दे रही है। अब यूपी में एक और नए शहर का निर्माण होने जा रहा है। इसकी वजह से यूपी (UP New City) के लोगों को एक बड़ी राहत मिलनी की उम्मीद है।
नया शहर बनने की वजह से रोजगार के नए अवसर उतपन होंगे। साथ ही में लोगों को सुनियोजित तरीके से रहने के लिए नई आवास मिलेंगे। खबर में जानिये यूपी के इस नए शहर (New Hightech City In UP) के बारे में पूरी जानकारी।
इतनी भूमि का होगा अधिग्रहण
मैनपुरी सदर तहसील क्षेत्र के मैनपुरी-इटावा रोड (Mainpuri-Etawah Road) पर नया शहर बसने की प्लानिंग कर रही है। उप्र आवास विकास परिषद, आगरा ने 285 एकड़ भूमि को शहरीकरण के लिए गूगल अर्थ के जरिये चिह्नित किया जाने वाला है।
शनिवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और मैनपुरी प्रशासन के साथ उप्र आवास विकास परिषद, आगरा के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक के दौरान जमीन (mainpuri new housing scheme) के संबंध में चर्चा की गई थी।
शहरीकरण को मध्यनजर रखते हुए जारी प्रस्ताव
मैनपुरी-इटावा रोड पर लोअर गंगा कैनाल के निकट 285 एकड़ भूमि (Land acquisition) के ग्राम और खसरे सहित क्षेत्रफल की सूचना जिला प्रशासन से मांगी गई है। प्रशासन ने बताया कि प्रशासन से सूचना जाने के बाद परिषद इस भूमि का सर्वे करने वाली है।
जिले में लगातार बढ़ रहे शहरीकरण (new housing scheme) को मध्यनजर रखते हुए शहर के सुनियोजित विकास/आवासीय समस्या के निदान के लिए परिषद ने नई योजना संचालित किए जाने का निर्णय लिया है। आवास विकास परिषद ने इसके लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition In UP) के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए भी कह दिया है।
लगातार हो रही है भूमि चिन्हित
इसी क्रम के द्वारा भूमि (Land acquisition For New City) का चिह्नाकन करते हुए एवं अन्य बिंदुओं जैसे सीवरेज के निस्तारण के लिए नाला (ड्रेन) एवं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कट से निकटतम दूरी को ध्यान में रखकर लगभग 285 एकड़ भूमि को गूगल अर्थ के माध्यम से मैनपुरी-इटावा रोड (Mainpuri-Etawah Road) पर लोअर गंगा कैनाल के निकट चिह्नाकित किया जा रहा है।
आवास विकास परिषद, आगरा के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार, सहायक अभियंता अंकित गुप्ता के अधिकारियों ने सर्किट हाउस (Circuit House Update) में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के साथ काफी देर तक चर्चा की जा रही है। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार भी इस दौरान मौजूद रहे हैं।
