UP में 285 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी, नए शहर का किया जाएगा निर्माण
UP New city : यूपी सरकार की ओर से प्रदेश के विकास के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं। अब इसी बीच यूपी में एक नए शहर के निर्माण को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। यूपी में इस नए शहर को बसाने के लिए 285 एकड़ भूमि अधिग्रहण को लेकर तैयारी चल रही है और इस नए शहर (UP New city )के विस्तार से औघोगिकरण के साथ ही रोजगार को भी बढ़ावा मिल सकेगा। खबर में जानिए इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News (UP city) अब यूपी के मैनपुरी को नए शहर की सौगात मिलने जा रही है। प्रोधिकरण की ओर से इस नए शहर को बसाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है और इसके लिए 285 एकड़ भूमि को चिह्नित कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस नई सिटी का निर्माण किया जाना है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का ये नया शहर (city of UP) कहां बसाया जाना है।
कहां बसाया जाएगा ये नया शहर
दरअसल, आपको यह बता दें कि मैनपुरी सदर तहसील क्षेत्र के मैनपुरी-इटावा रोड (Mainpuri-Etawah Road)पर ये नया शहर बसाया जाएगा। इस नए शहर (UP New City)को बसाने को लेकर उप्र आवास विकास परिषद, आगरा ने 285 एकड़ भूमि को शहरीकरण के लिए गूगल अर्थ के माध्यम से चिह्नित किया है।
बीते शनिवार को पर्यटन मंत्री और मैनपुरी प्रशासन के साथ उप्र आवास विकास परिषद (UP Housing Development Council)ने बैठक की ओर इस बैठक में आगरा के अधिकारी भी सम्मिलित रहे। इस बैठक में जमीन के संबंध में बातचीत की गई।
भूमि अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव
इस बैठक के दौरान जिला प्रशासन से मैनपुरी-इटावा रोड (Mainpuri-Etawah Road) पर लोअर गंगा कैनाल के पास ही 285 एकड़ भूमि के ग्राम और खसरे सहित क्षेत्रफल की सूचना मांगी गई है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन से सूचना मिलने के तुरंत बाद ही परिषद इस भूमि का निरिक्षण करेगा।
जिले में बढ़ते हुए शहरीकरण के चलते शहर के सुनियोजित विकास/आवासीय समस्या के लिए परिषद ने नई योजना संचालित करने का फैसला लिया है और आवास विकास परिषद की ओर से इसके लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition)के लिए प्रस्ताव मौजुद के लिए कहा गया है।
अन्य सुविधाओं पर भी किया गया गौर
इसके साथ ही भूमि का चिह्नाकन (Marking of land)करने के साथ ही अन्य बिंदुओं जैसे सीवरेज के निस्तारण के लिए नाला एवं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कट से कितना पास है और दूरी को देखते हुए तकरीबन 285 एकड़ भूमि को गूगल अर्थ के जरिए मैनपुरी-इटावा रोड (Mainpuri-Etawah Road) पर लोअर गंगा कैनाल के पास चिह्नाकित किया है।
इस बारे में आवास विकास परिषद, आगरा के अधिशासी अभियंता , अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार, सहायक अभियंता के अधिकारियों ने सर्किट हाउस (Circuit House)में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के साथ इस बारे में बातचीत की। इस दौरान एसडीएम सदर मौजूद रहे हैं।
