home page

NCR के इस शहर में बनेगा 28.5 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो कॉरिडोर, 27 स्टेशनों का होगा निर्माण

NCR - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि एनसीआर के इस शहर में 28.5 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। पुराने और नए गुरुग्राम को जोड़ने वाली एक नई परियोजना के पूरा होने से, इन क्षेत्रों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी। इससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा-

 | 
NCR के इस शहर में बनेगा 28.5 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो कॉरिडोर, 27 स्टेशनों का होगा निर्माण

HR Breaking News, Digital Desk- (NCR) लंबे इंतजार के बाद गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार का काम पांच सितंबर से शुरू हो गया है। इस परियोजना के पहले चरण में हुडा सिटी सेंटर (Huda City Center) से साइबर हब तक मेट्रो लाइन का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें नौ स्टेशन शामिल होंगे। दूसरे चरण का काम भी जल्द शुरू होगा। 

पुराने और नए गुरुग्राम को जोड़ने वाली एक नई परियोजना के पूरा होने से, इन क्षेत्रों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी। इससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा, जिसके परिणामस्वरूप प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी। इस परियोजना से गुरुग्राम की साइबर सिटी को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या से मिलने वाली बदनामी से राहत मिलेगी।

नया काॅरिडोर मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के आगे से शुरू होकर रिहायशी इलाकों के साथ ही सेक्टर-37, सेक्टर-34, बसई औद्योगिक क्षेत्र,कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र (industrial area), दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र, उद्योग विहार से होकर गुजरेगा।

डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि कारिडोर पुराने गुरुग्राम के इलाकों से होते हुए एंबियंस माल (ambience mall) के सामने रैपिड मेट्रो स्टेशन से जुड़ जाएगा। मेट्रो स्टेशनों से शहर में कहीं भी जाने के लिए बाइक व कार की सुविधा उपलब्ध होगी। यह सुविधा मेट्रो के कार्ड से उपलब्ध होगी।

इससे लाभ यह होगा कि लोगों को शहर के अधिकतर इलाकों में जाने के लिए अपने निजी वाहनों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। 

मेट्रो विस्तार का पूरा प्रोजेक्ट-

प्रोजेक्ट का निर्माण गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड करेगी

नया काॅरिडोर 28.5 किलोमीटर लंबा होगा

काॅरिडोर पर कुल 27 स्टेशन होंगे

आठ मेट्रो स्टेशन माॅडल स्टेशन होंगे

कुल 35 ट्रेनें नए काॅरिडोर पर चलेंंगी

दिसंबर 2028 तक प्राेजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य

फिलहाल कोचों की संख्या तीन होगी

बाद में कोचों की संख्या छह की जाएगी

ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी

निर्माण पर लगभग 5,452.72 करोड़ रुपये खर्च होंगे

हरियाणा एवं केंद्र सरकार संयुक्त रूप से निर्माण पर खर्च करेगी

हरियाणा सरकार 4,556.53 करोड़ रुपये खर्च करेगी

केंद्र सरकार 896.19 करोड़ रुपये खर्च करेगी

इन स्थानों पर बनाए जाएंगे स्टेशन-

नए काॅरिडोर पर सबसे पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्राे स्टेशन से आगे सेक्टर-45 होगा। इसके बाद साइबर पार्क (cyber park), सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-सात में स्टेशन बनेंगे।

इससे आगे सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच एवं साइबर हब के नजदीक स्टेशन होगा। पहले चरण में सेक्टर-9 तक यानी लगभग साढ़े 15 किलोमीटर मेट्रो का विस्तार होगा।

रिंगमेन की तरह हो जाएगा काॅरिडोर-

साइबर सिटी (cyber city) के कुछ इलाकों में ही फिलहाल दिल्ली मेट्रो एवं रैपिड मेट्रो (Delhi Metro and Rapid Metro) की सुविधा है। नए काॅरिडोर का विस्तार के बाद काॅरिडोर रिंगमेन सिस्टम की तरह दिखाई देगा।

मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन (Millennium City Gurugram Metro Station) के आगे से शुरू होने वाला नया काॅरिडोर एंबियंस माल के सामने रैपिड मेट्रो स्टेशन से जुड़ जाएगा। इससे शहर के अधिकतर इलाके के लोग कहीं से भी अपने इलाके में जाने के लिए मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

अनुमान है कि प्रतिदिन औसतन 10 लाख लोग मेट्रो सुविधा का लाभ उठाएंगे। भविष्य में, रेजांगला चौक से दिल्ली के द्वारका तक और सेक्टर-56 से पचगांव चौक तक मेट्रो का विस्तार करने की योजना है। यह विस्तार यात्रियों के लिए एक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और यात्रा को और भी सुगम बनाएगा।