Delhi NCR में 18 गांवों में 4,500 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, बसाया जाएगा नया शहर
HR Breaking News (Delhi NCR Property rates) दिल्ली एनसीआर में सरकार की ओर से 18 गांव की 4500 एकड़ जमीन पर नया शहर बसाया जाएगा। इसके लिए 18 गांव की भूमि का अधिग्रहण (Acquisition of land) किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के उपरांत इस पर अलग-अलग चरणों में शहर बसाने का कार्य किया जाएगा।
प्रॉपर्टी के बढ़ेंगे दाम
दिल्ली एनसीआर में नया हाईटेक शहर (New City in Delhi NCR) बन जाने से प्रॉपर्टी के दाम बेहिसाब बढ़ेंगे। पहले ही एनसीआर में रेट आसमान को छू रहे हैं। अब एक और शहर बसाया जाने से दिल्ली एनसीआर में लोगों को एक और विकल्प मिलेगा और रियल एस्टेट बिजनेस भी यहां पर देखने का मिलेगा।
31 अगस्त तक करना होगा आवेदन
विभिन्न गांव के लोग 31 अगस्त 2025 तक अपनी भूमि देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसानों से उचित दाम पर जमीन ली जाएगी। भूमि अधिग्रहण (Acquisition of land) के लिए गांव में विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। जिससे लोगों की आम सहमति बनाई जाएगी।
एक्सप्रेसवे के किनारे होगा नया शहर
नए शहर को एक्सप्रेसवे के किनारे बसाया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के किनारे यह औद्योगिक शहर होगा। फरीदाबाद और पलवल के 9 गांव की 9000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा।
एचएसआईआईडीसी (HSIIDC) की ओर से औद्योगिक शहर को बसाया जाएगा। हरियाणा सरकार इस शहर को बसाने का काम करेगी। इससे प्रोपर्टी के दाम बढ़ेंगे।
फरीदाबाद और पलवल के लिए जाएंगे गांव
औद्योगिक शहर को बसाने के लिए फरीदाबाद और पलवल के गांवों की 9 हजार एकड़ जमीन ली जाएगी। ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पर किसान आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 31 अगस्त तक हो सकता है।
यह होगे गांव
एनसीआर में जिन गांवों की जमीन को खरीदा जाएगा उनमें फरीदाबाद के छांयसा और मोहना, पलवल के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा, थंथरी गांव शामिल हैं।
HSIIDC की ओर से की जाएगी बसावट
हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) की ओर से दिल्ली एनसीआर के इस औद्योगिक शहर की बसावट की जाएगी। यहां पर उद्यौग लगने से लाखों रोजगार और निवेश के अवसर भी उतपन्न होंगे। ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांवों में करीब 4,500 एकड़ जमीन का क्रय करेगा और सेक्टर 94A से 142 तक का विकास करेगा।
इन इलाकों में बढ़ेगे प्रोपर्टी के दाम
खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, भैंसरावली, जसाना, तिगांव आदि गांवों में प्रोपर्टी के दामों में तगड़ी बढ़ौतरी (Propert rate increase) देखने को मिलेगी। यहां पर आवासीय ढांचे को मजबूती मिलेगी। सर्किल रेट भी यहां पर बढ़ाया जाएगा।
