Uttar Pradesh में बसाए जाएंगे 5 नए शहर, योगी सरकार ने बनाया ये प्लान, इतनी जमीन का होगा अधिग्रहण
UP New City : यूपी सरकार प्रदेश के विकास के लिए कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। अब जल्द ही यूपी में 5 नए शहर को बसाए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। योगी सरकार ने इन नए शहर को बसाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। इन नए शहरों (UP New City ) को बसाने के लिए कई किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाने वाला है।
HR Breaking News : (UP News) यूपी सरकार ने प्रदेश में कई परियोजनाएं शुरू कर दी हैं। प्रदेश के विकास में तेजी के लिए अब 5 नए प्रोजेक्ट (UP New Project )पर काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक , यूपी सरकार अब प्रदेश में 5 नए शहरों या टाउनशिप को विकसित करने के के लिए तेजी से काम कर रही है। योगी सरकार ने इन नई टाउनशिप को बसाने को लेकर प्लान तैयार कर लिया है।
न्यू नोएडा कैसे होगा विकसित
नए नोएडा (New Noida )की बात करें तो नए नोएडा करीब 209 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इसमे 80 गांव शामिल हैं। इन 80 शहरों में बुलंदशहर में 60 और गौतम बुद्ध नगर के 20 गांव शामिल हैं। यह दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) का एक पार्ट है।
इस प्रोजेक्ट का काम चार चरणों में पूरा किया जाएगा। जिसके 3165 हेक्टेयर क्षेत्र को पूरा करने का मकसद 2027 तक रखा गया है। जबकि, 3798 हेक्टेयर क्षेत्र 2027 से 2032 के बीच विकसित किया जाने का प्लान है।
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा
दरअसल, आपको बता दें कि इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा (Integrated Industrial Township Greater Noida) MMLH और MMTH के साथ खासतौर से एक औद्योगिक क्षेत्र शामिल होगा, जिसमें एक आवासीय क्षेत्र भी शामिल किया जाएगा। इस शहर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी और साथ ही सीसीटीवी कैमरों के साथ सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
हेरिटेज सिटी का होगा निर्माण
यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में राया हेरिटेज सिटी (Raya Heritage City) के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस अब शुरू होने वाला है। बता दें कि हेरिटेज सिटी 750 हेक्टेयर में फैली हुई है। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा विकसित इस प्रोजेक्ट में लक्जरी और बजट होटल , यमुना वाटरफ्रंट, थीम-आधारित केंद्र, पार्क, कन्वेंशन सेंटर और बहुत कुछ शामिल होने वाला है।
टप्पल-बाजना में आएगी इतनी लागत
इसके साथ ही यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Industrial Development Authority) की ओर से टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के रूप में यमुना एक्सप्रेस-वे से सटे टप्पल में नए शहर को बसाया जाने वाला है। ये तय हो गया है कि 364 एकड़ में फैले टप्पल-बाजना लॉजिस्टिक्स पार्क का निर्माण तीन चरणों में होगा। बात करें लागत की तो इसकी कुल लागत 1,040 करोड़ रुपये आ सकती है।
न्यू आगरा कैसे होगा विकसित
एत्मादपुर तहसील में न्यू आगरा (New Agra) को विकसित किया जाएगा। इसके विकास के लिए 60 गांवों की जमीनें ली जाएंगी। इस प्रोजेक्ट का मकसद आगरा की ऐतिहासिक धरोहर को बनाए रखना शामिल है और आधुनिक सुविधाओं का निर्माण करना है। ये शहर 105,000 हेक्टेयर में फैला हुआ है और यह प्रोजेक्ट चार प्रमुख क्षेत्रों उद्योग, पर्यावरण, विरासत और परिवहन पर फोकस करने वाला है।
