home page

7th Pay Commission: कर्मचारियों की लगी लॉटरी, खाते में आएंगे 30 हजार

अगर आप भी कर्मचारी है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जिसके तहत ये कहा जा रहा है कि जल्द ही इन कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है। इनके खाते  में 30,000 रुपए आएंगे। 

 | 
7th Pay Commission: कर्मचारियों की लगी लॉटरी, खाते में आएंगे 30 हजार

HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने उच्च डिग्री प्राप्त कर्मचारियों को मिलने वाली प्रोत्साहन धनराशि (incentive money) को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया है. सन 2023 के  लिए आवेदन शुरु कर दिये गए हैं.

हो सकता है अगले माह प्रोत्साहन राशि पात्र कर्मचारियों के खाते में जमा हो जाएं. आपको बता दें कि अभी तक उच्च डिग्री प्राप्त कर्मचारियों (highly qualified employees)को प्रोत्साहन के रूप में 10 हजार रुपए मिलते थे. लेकिन पिछले साल इसे बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया गया था.  आपको बता दें ये प्रोत्साहन राशि सभी भत्तों से अलग होती है.

ये हुआ नियमों में बदलाव- 


दरअसल, हर साल कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है. लेकिन प्रोत्साहन धनराशि इन सभी भत्तों से अलग होती है.  कई विभागों में उच्च डिग्री प्राप्त कर्मचारी होते हैं. लेकिन उनकी पोस्ट डिग्री के हिसाब से नहीं होती. ऐसे कर्मचारियों को सरकार की ओर से हर साल प्रोत्साहन राशि प्राप्त होती है.

पहले ये धनराशि 10 रुपए फिक्स मिलती थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं. बताया जा रहा है मंत्रालय ने इसके लिए 20 साल पुराने नियमों को संसोधित किया है.

नियम व शर्तें- 


आपको बता दें कि प्रोत्साहन राशि में कुछ नियम व शर्तें होती हैं. जैसे  1 साल या उससे अधिक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के लिए 25 हजार रुपए धनराशि रखी गई है. जबकि पीएचडी या उसके समकक्ष योग्यता प्राप्त कर्चारियों को 30 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी. साथ ही इसमें ये भी शर्त होती है कि रिटायर होने पर ये धनराशि मिलना बंद हो जाती है.

सिर्फ पद से जुड़े रहने तक ही कर्मचारियों को इस स्कीम का लाभ दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक शुद्द साहित्यक जुड़े विषयों वाले कर्मचारियों को भी इस स्कीम में शामिल नहीं किया गया है.