home page

Fitment Factor- कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में होगी जोरदार बढ़ोतरी, फिटमेंट फैक्टर पर आया लेटस्ट अपडेट

सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मंजूरी दे सकती है. पिछले दो साल रुका हुआ महंगाई भत्ता जल्द ही बढ़ सकता है. इस बढ़ोतरी के बाद डीए 34 फीसदी से भी ज्यादा हो जाएगा. आइए समझते है फिटमेंट फैक्टर कैसे सैलरी को बढ़ाएगा.
 | 
कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में होगी जोरदार बढ़ोतरी, फिटमेंट फैक्टर पर आया लेटस्ट अपडेट

HR Breaking News, Digital Desk- सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही वेतन बढ़ोतरी की सौगात मिल सकती है. सैलरी में ये भारी बढ़ोतरी महंगाई भत्ते से अलग होगी.

 

 

इस बार की सैलरी बढ़ने की वजह होगी फिटमेंट फैक्टर. सूत्रों के मुताबिक, सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मंजूरी दे सकती है. पिछले दो साल रुका पड़ा महंगाई भत्ता जल्द ही बढ़ने वाला है. इस बढ़ोतरी के बाद डीए 34 फीसदी से भी ज्यादा हो जाएगा.

 

 

 

 

महंगाई भत्ता इस बार बढ़ने के बाद न्यूनतम वेतन बढ़ने की भी संभावना बढ़ गई है. कर्मचारी यूनियन भी लगातार इसकी मांग कर रही हैं. यूनियनों की मांग है कि फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना किया जाए.

अगर ऐसा होता है तो न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा. इसके पहले सरकार ने 2017 में इंट्री लेवल पर वेतन बढ़ोतरी की थी. तब सरकार ने बेसिक सैलरी 7000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये की थी.


कितनी बढ़ेगी फिटमेंट फैक्टर से सैलरी-


अगर फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जाता है तो कर्मचारियों की सैलरी में काफी बढ़ोतरी हो सकती है. मान लीजिए कि सरकार ने फिटमेंट फैक्टर बढ़ाकर मांग के मुताबिक 3.68 गुना कर दिया. इस हिसाब से कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये हो जाएगा. 18,000 के मूल वेतन पर सभी भत्तों को जोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार ( 18,000 * 2.57 = 46260 रुपये) 46260 रुपये वेतन मिलेगा. अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपकी सैलरी बढ़कर 95680 रुपये (26,000 .3.68= 95680) हो जाएगी.

महंगाई भत्ता भी एक मुश्त देने की चर्चा-


कोरोना की वजह से लगभग 2 साल से रुके हुए महंगाई भत्ते की भी एक साथ मिलने की चर्चा है. सरकार एक साथ डीए के 2 लाख रुपये तक देने पर विचार कर रही है. वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था. कर्मचारियों की तरफ से जनवरी 2020 से जून 2021 तक का रोका डीए देने की मांग लंबे समय से हो रही है.


एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक में मार्च 2022 में उछाल आया था जिसके बाद यह तय है कि सरकार 3 नहीं बल्कि 5 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा सकती है. अगर इस पर मुहर लगती है तो कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा.

News Hub