home page

7th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों को फिर से महंगाई भत्ते का तोहफा

7th Pay Commission - कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर। सरकार ने जहां पिछले महीने ही केंद्रीय कर्मचारियों को चार प्रतिशत डीए बढ़ोत्तरी का तोहफा दिया था। अब वहीं एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है...

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- सरकार ने पिछले महीने ही केंद्रीय कर्मचारियों को चार फीसदी डीए बढ़ोत्तरी (DA Hike) का तोहफा दिया है. अब एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा देखने को मिल सकता है. हालांकि, ये फैसला 6 महीने के अंतराल पर किया जाता है. यानी इसमें अभी समय है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि डीए में अगली बढ़ोतरी CPI-IW इंडेक्स के मुताबिक, तीन फीसदी तक दो सकती है. इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 45 फीसदी पर पहुंच सकता है. 

साल में दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता-
केंद्र सरकार ने मार्च 2023 में ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी किया है. इसके साथ ही इसे जनवरी 2023 से लागू कर दिया गया है. अब अगली बढ़ोत्तरी के संबंध में जुलाई 2023 का ऐलान किया जाएगा. बता दें महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन का एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है. इसका उद्देश्य महंगाई (Inflation) के असर को कम करना होता है. सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, केंद्र सरकार हर साल दो बार जनवरी और जुलाई में डीए में संशोधन करती है. ऐसे में साल 2023 की जनवरी से बढ़ा हुआ डीए लागू होने के बाद निगाहें अगले DA Hike पर लगी हुई हैं. 

हालांकि, बीते कुछ समय में देरी को देखते हुए सामान्य तौर पर सरकार इसकी मंजूरी सितंबर या अक्टूबर में देती है. लेकिन इस बार ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र DA Hike पर फैसला जल्द ले सकती है. इसे अगस्त में ही ऐलान करने का अनुमान लगाया जा रहा है.

इस आधार पर तय होती है बढ़ोत्तरी-
7th Pay Commission के मुताबिक, हर साल दो बार महंगाई भत्ते में जो संशोधन किया जाता है, वो पूरी तरह से छमाही CPI-IW इंडेक्स के मुताबिक होता है. जनवरी 2023 से जून 2023 तक के AICPI-IW के जो आंकड़े सामने आएंगे, वो केंद्रीय कर्मचारियों के DA में अगली बढ़ोत्तरी की दिशा तय करेंगे.

फिलहाल की बात करें तो ये फरवरी 2023 में इंडेक्स का आंकड़ा 132.8 से घटकर 132.7 पर दर्ज किया गया था. अब इसका नया आंकड़ा यानी मार्च 2023 का डाटा 28 अप्रैल सामने आएगा.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें इजाफा देखने को मिल सकता है. मार्च के बाद अप्रैल-मई और जून के आंकड़ों को इसमें जोड़ने के बाद जुलाई में होने वाले DA Hike का अनुमान लगाया जाएगा. 

3-4% डीए हाइक का मिल सकता है तोहफा-
रिपोर्ट्स में एक्सपर्ट के हवाले से जो उम्मीद जताई जा रही हैं, उसके मुताबिक DA/DR में अगली बढ़ोत्तरी 3 से 4 फीसदी तक की जा सकती है. अगर सरकार की ओर से अनुमानित बढ़ोतरी की जाती है तो फिर केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 45-46 फीसदी हो जाएगा. इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा और उनकी सैलरी में बंपर बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. 

सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है डीए-
डीए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी का स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है. महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है. महंगाई जितनी अधिक होगी, डीए में बढ़ोतरी उतनी ही अधिक होती है. कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना श्रम ब्यूरो करता है. 

DA कैलकुलेशन का नया फॉर्मूला लाने की तैयारी-
हालांकि, अभी अगले DA Hike को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है. इसके सटीक संकेत 28 अप्रैल को AICPI-IW आंकड़े सामने आने के बाद मिल पाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए/डीआर में हालिया हाइक के बाद अब सरकार डीए कैलकुलेशन (DA Calculation) को लेकर नया फॉर्मूला लाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल जुलाई में डीए कैलकुलेशन के मौजूदा फॉर्मूले में बदलाव किया जा सकता है.