Bank Yojana: बैंक अकाउंट में 1 रुपया भी ना होने पर मिलेंगे पूरे 10 हजार रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
HR Breaking News, New Delhi: कई बार ऐसा होता है आपको पैसे की सख्त जरूरत होती है, उस दौरान आपके खाते में पैसे नहीं होते तो आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उस समय आपका दोस्त भी आपका साथ नहीं देता. परंतु आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार ने एक योजना चलाई है, जिसके तहत आपको बैंक में पैसे ना होने पर भी 10 हजार रुपए मिलेंगे.
इसे भी देखें : आज और कल रेलवे की सेवाएं और ट्रेनें रहेगी प्रभावित, जान लें कहीं बाद में ना होना पड़े परेशान
केंद्र सरकार ने साल 2014 में प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए सरकार देश के नागरिकों को तक बैंक की सुविधाएं पहुंचाना चाहती थी. इस खाते को कस्टमर्स जीरो बैलेंस पर खोल सकते हैं. इस खाते को खोलने पर आपको कई तरह की सुविधा मिलती है. इस योजना (PM Jan Dhan Yojana) से कमलेश जैसे लाखों लोगों को बैंक में खाता खुलवाने की सुविधा मिली. आज इस योजना (PMJDY) को आठ साल पूरे हो गए हैं. आपको बताते हैं कि योजना में अभी तक कितने लोगों ने खाते खुलवाए और उन्हें क्या-क्या लाभ मिले. वहीं इस योजना में किस तरह खाता खुलवाया जा सकता है.
बहुत काम की योजना
ये योजना गरीबों के लिए वरदान से कम नहीं है. इस योजना में सबसे बड़ी सुविधा ओवरड्राफ्ट की मिलती है. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का इस्तेमाल कोई भी खाताधारक कर सकता है, लेकिन इसके लिए आपके बैंक मैनेजर से बात करनी होगी. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी एक तरह का लोन ही है. अगर बैंक आपको परमिशन देता है तो आप आसानी से यह विड्रॉल कर सकते हैं. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी पर आपको रोजाना के हिसाब से ब्याज चुकाने होंगे. पहले पीएम जनधन खाता में 5 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी देता था. अब इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए तक कर दिया गया है. ओवरड्राफ्ट की सुविधा पाने के लिए आपका जनधन खाता कम से कम 6 महीना पुराना होनी चाहिए. अगर आपकी खाता 6 महीने पुरानी नहीं हैं तो ऐसी स्थिति में आपको केवल 2 हजार रुपए तक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलेगी.
इसे पढ़ें : Airtel ने यूजर्स की कर दी मौज, 199 रुपये में पाएं 3 महीने 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल, ऐसे उठाएं फायदा
इस तरह खुलवा सकते हैं खाता
सरकार की इस योजना के तहत आप खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एक पासपोर्ट साइज के फोटो की जरूरत होती है. इसमें 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के बैंक अकाउंट खुलवाया जा सकता है. खाता खुलवाने वालों को रूपे डेबिट कार्ड मिलता है. वहीं एटीएम कार्ड पर 2 लाख रुपयों का बीमा कवर भी मिलता है. इसके साथ ही 30 हजार रुपए का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. इसमें आपको जीरो बैलेंस अकाउंट की भी सुविधा मिलती है.
और देखें : चरित्रहीन महिलाओं में होती ये आदतें, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
अब तक इतने लोगों ने खुलवाए हैं खाते
सरकार की इस योजना में अभी तक 46.25 करोड़ लाभार्थियों के खाते खुले हैं. वहीं खोले गए बैंक खातों में 1.73.954 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. योजना के तहत मार्च साल 2015 में खातों की संख्या जहां 14.72 करोड़ थी. वहीं ये 10 अगस्त साल 2022 तक तीन गुना बढ़कर 46.25 करोड़ तक पहुंच गई.
महिलाओं के भी खुले खाते
योजना के तहत महिलाओं के भी खूब खाते खोले गए हैं. इसमें 56 फीसदी जन-धन खाताधारक महिलाएं हैं. इसमें 67 फीसदी जनधन खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं. पीएमजेडीवाई खाताधारकों को 31.94 करोड़ रुपे कार्ड जारी किए गए हैं.