home page

Indus Towers में वोडाफोन की 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी भारती एयरटेल

Airtel Purchase VI Project : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने शुक्रवार को कहा कि उसने इंडस टावर्स (Indus Towers) में वोडाफोन की 4.7% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह डील इस शर्त पर हुई है कि इससे मिले करीब 3,300 करोड़ रुपए का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया में निवेश और मोबाइल टावर कंपनी का बकाया चुकाने में किया जाएगा।

 | 
Indus Towers में वोडाफोन की 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी भारती एयरटेल

वोडाफोन आइडिया (VIL) कमजोर माली हालत के चलते इंडस टावर्स का बकाया नहीं चुका पा रही है। वीआईएल (VI) और इसके प्रमोटर वोडाफोन, दोनों ने 15 जुलाई तक बकाया चुकाने के लिए एक पेमेंट स्कीम का प्रस्ताव रखा है।

Jio-Airtel-Vi के धुआंधार प्रीपेड Plans, 200 रुपये से कम में डेली डेटा समेत पाएं ये सारे Benefits

इस बीच वीआईएल ने इंडस टावर्स को हर माह एक निश्चित न्यूनतम राशि चुकाने का वादा किया है। एयरटेल ने एक बयान में कहा, 'कंपनी ने इंडस टावर्स में 4.7% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए वोडाफोन (Vodafone) के साथ करार किया है। इसमें यह शर्त शामिल है कि भुगतान की गई राशि का इस्तेमाल वीआईएल में नई इक्विटी के रूप में किया जाएगा। साथ ही इंडस टावर्स को बकाया चुकाया जाएगा।'

December में JIO व VI को नुकसान, 1.28 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर घटे