Budget 2022 : अब दो करोड़ रोजागर की जगह 60 लाख रोजगार देने की बात कर रही भाजपा सरकार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट (Budget 2022) पेश किया. 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच पेश हुए इस बजट पर देशभर की नजर थी। इस बजट में युवाओं को नौकरी की बात भी कही गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 60 लाख नई नौकरियों (JOBS)का ऐलान किया है। उन्होंने ये भी कहा कि 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है। वहीं हम आपको बतादें की मोदी सरकार ने अपने चुनावी वादे में हर साल दो करोड़ रोजगार (JOBS) देने की बात कही थी। अब सरकार ने इस बजट(Budget 2022) में इसे खुद ही घटाकर 60 लाख कर दिया है।
Budget 2022 : वित्त मंत्री ने आम बजट किया पेश, जानिए क्या-क्या हुई घोषणाएं
सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी. मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी। बता दें कि रोजगार को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है.
LPG Price today: बजट से पहले एलपीजी की कीमत में हुई भारी कटौती, जानिए लेटेस्ट रेट्स
विपक्षी दलों का कहना है कि ये सरकार रोजगार(JOBS) पैदा करने में नाकाम रही है। विपक्ष हमेशा से दो करोड़ रोजगार के मुद्दों को उठाता रहा है।
दूसरी ओर केंद्रीय बजट अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है. राष्ट्रीय राजमार्ग का 2022-23 में 25,000 किलोमीटर विस्तार किया जाएगा। पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान वृद्धि के 7 इंजन पर आधारित. अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई जनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी. अगले तीन वर्षों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, 'इस बजट (Budget 2022) से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी. अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने की उम्मीद जताई गई है. मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है.' वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द आएगा।
