CNG Price Hike : आम आदमी को लगा एक और झटका, PNG और CNG के बढ़े दाम, आज से हुई नई कीमतें लागु
आम आदमी के लिए हर दिन मुश्किल होती जा रही है क्योंकि आये दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है। आज से PNG और CNG के दामों में भी वृद्धि हो गयी है जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ेगा। आइये जानते हैं कितनी महंगी हो गयी है CNG और PNG।
HR Breaking News, New Delhi : आम आदमी को सिर्फ आटा, चावल या दाल की महंगाई से ही नहीं जूझना होगा। बल्कि खाना बनाना और बाहर जाना भी महंगा हो जाएगा। सरकारी नियंत्रण वाली गैस सप्लायर कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने शुक्रवार को एक बार फिर CNG एवं पाइप के जरिये आपूर्ति वाली रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि कर दी। अब CNG 3.50 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 89.50 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं घरेलू PNG 1.50 रुपये महंगी होकर 54 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है। नई दरें आधी रात से प्रभावी हो जाएंगी। बीते अक्टूबर से एमजीएल का कीमतें बढ़ाने का यह दूसरा मौका है।
घरेलू गैस हो रहा है लगातार महंगा
केंद्र सरकार ने बीते अक्टूबर की शुरुआत में ही घरेलू स्तर पर उत्पादित नेचुरल गैस (Natural Gas) की कीमत बढ़ाने की घोषणा की थी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए इसकी कीमतों में 40 प्रतिशत तक बढ़ी है। इससे पहले बीते अप्रैल में भी पहली छमाही के लिए नेचुरल गैस के दाम 110 प्रतिशत बढ़ाए गए थे।
इस साल काफी महंगा हो चुका है CNG और PNG
इस साल एक अप्रैल को वाहनों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाली CNG के दाम 60 रुपये प्रति किलो था। इसी तरह घरेलू रसोई गैस PNG 36 रुपये प्रति घन मीटर के भाव पर थी। गैस की कीमतों में आई तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरने के असर को कम करने के लिए एमजीएल ने CNG और PNG के दाम कई बार बढ़ाए।
इस बार कितना हुआ महंगा
एमजीएल ने अब CNG 3.50 रुपये प्रति किलो महंगा कर दिया है। अब मुंबई में CNG 89.50 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं घरेलू PNG 1.50 रुपये महंगी होकर 54 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है। नई दरें आज ही आधी रात से प्रभावी हो जाएंगी।
क्यों बढ़ी है कीमत
नियंत्रित कीमत वाली गैस की कम आपूर्ति को देखते हुए एमजीएल ने कहा कि आपूर्ति 10 प्रतिशत तक घट गई है जिससे उसे मांग बनी रहने से अपेक्षाकृत ऊंची कीमतों पर गैस खरीदनी पड़ रही है। एमजीएल ने दावा किया कीमत बढ़ने के बावजूद महानगरों में CNG अब भी पेट्रोल से करीब 42 प्रतिशत सस्ती है जबकि PNG के दाम एलपीजी से करीब आठ प्रतिशत कम हैं।