Chanakya Niti: शादी करते समय पार्टनर की इन आदतों की कर लें पहचान, वरना जीवन हो जाएगा बर्बाद

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, आचार्य चाणक्य को एक महान कूतनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ माना गया है. कहते हैं कि उनकी बताई गई नीतियों पर चलकर कई लोगों ने यश और गौरव हासिल किया. नीतिशास्त्र चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य की कुछ ऐसी ही नीतियों का संग्रह है जो कि मनुष्य को जीवन जीने का सही तरीका बताती हैं. इन नीतियों पर चलकर आपको कभी निराशा या असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर आप अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो चाणक्य नीति में दी गई कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखें. क्योंकि जीवनसाथी का चयन करते समय छोटी सी भूल भी जीवनभर दुख दे सकती है.
दबाव से रहें दूर
चाणक्य नीति के अनुसार जीवनसाथी का चयन करते समय आपको किसी भी प्रकार का दबाव नहीं लेना चाहिए. यह पूरी जिंदगी का मामला है और इसलिए सोच-समझकर विचार कर ही फैसला लेना चाहिए. क्योंकि दबाव में लिए गए फैसले के बाद शादी मजबूरी बन जाती है और इसमें आपको बार-बार समझौता करना पड़ता है.
गुणों पर दें ध्यान
अक्सर विवाह के समय घरवाले यही कहते हैं कि लड़का या लड़की बहुत सुदंर हैं शादी के लिए हां कर दो. जबकि चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति का सुंदर होना शादी का पैमाना नहीं है, बल्कि शादी के लिए महिला या पुरुष के गुण व संस्कार देखने जरूरी हैं. इसलिए अपने जीवनसाथी का चयन करते समय पहले उसके गुण देखें.
व्यवहार है महत्वपूर्ण
जीवनसाथी का चयन करते समय आपको यह देखना चाहिए कि उस व्यक्ति में धैर्य कितना है. क्योंकि धैर्यवान व्यक्ति जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को सरलता से पार कर सकता है. साथ ही व्यक्ति में मधुर वाणी का होना भी जरूरी है. मधुर बोलने वाले व्यक्ति परिवार में प्यार बनाए रखते हैं.