Chanakya Niti : इन महिलाओं पर पुरूष आंख मूंद कर लेते है भरोसा, प्यार में हो जाते है पागल
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में बताया है कि किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए, लेकिन हर पुरुष के जीवन में एक ऐसी स्त्री होती है. जिस पर उसे आंख मूंद कर भरोसा कर लेना चाहिए. ऐसी स्त्री कभी आपको धोखा नहीं देगी और हमेशा आपके साथ मुसीबत में खड़ी रहेगी.
मां
आचार्य चाणक्य का मानना था कि एक पुरुष दुनिया में केवल एक ही स्त्री पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकता है और वो होती है उसकी मां. एक मां अपने बच्चे को कभी नुकसान नहीं पहुंचा सकती और ना ही अपने मन में दूसरों के प्रति ईर्ष्या रखती है और हमेशा अपने बच्चों का भला चाहते हुए, अंतिम सांस तक प्यार करती है. शिक्षित महिला
आचार्य चाणक्य का मानना था कि एक महिला का शिक्षित होना बहुत जरूरी है क्योंकि वो एक परिवार का आधार है. एक शिक्षित महिला आपकी कई पीढ़ियों को शिक्षित करती है और कबीले को बचाती है. इसलिए महिलाओं की शिक्षा बहुत जरूरी है.
सुंदरता नहीं गुण महत्वपूर्ण
आचार्य का मानना था कि एक महिला की सुंदरता से ज्यादा उसके गुण और मूल्य मायने रखते हैं. एक गुणी महिला जहां भी रहती है, वो सब कुछ बेहतर करती है. इसलिए स्त्री की सुंदरता के स्थान पर उसके गुणों को पुरुष को देखना चाहिए.
जो करें आपसे सच्चा प्यार
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर कोई महिला किसी से प्यार करती है तो वो इतना कुछ करती है कि उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है. इसलिए अगर कोई महिला आपसे बहुत प्यार करती है, आपकी परवाह करती है, तो वो कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ेगी.