home page

Chanakya Niti शादीशुदा रिश्ते को बचाने के लिए पति पत्नी फटाफट कर लें ये काम, वरना बर्बाद हो जाएगा परिवार

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपने नीतियों में उन तीन बातों का जिक्र किया है जो शादीशुदा जिंदगी में खटास लाने के साथ ही पूरे परिवार को बर्बाद कर सकती है। आचार्य चाणक्य के अनुसार पती पत्नी को फटाफट ये तीन काम कर लेने चाहिए जिससे उनका शादीशुदा जीवन पहले से बेहतर बना रहे
 
 | 

HR Breaking News, रिश्ते इंसान की ताकत होते हैं. अच्छे-बुरे समय में आपके अपने ही साथ होते हैं. रिश्तें अगर अच्छी तरह निभाए जाएं तो मुसीबत के समय व्यक्ति कभी खुद को अकेला नहीं पाता. ऐसे में बुरे दौर में रिश्तेदार, परिवार सब एकजुट हो जाते हैं लेकिन जितना रिश्ते बनाना आसान है उसे निभाना उतना ही मुश्किल. आजकल के रिश्तों को देखे तो छोटी सी बात कई बार बहुत बड़ी बन जाती है. चाणक्य ने अपने नीतियों में उन 3 चीजों का जिक्र किया है जो पति पत्नी के रिश्तों में भी खटास ला देती हैं. आइए जानते हैं किन चीजों के कारण एक मजबूत रिश्ता भी टूटने की कगार पर आ जाता है


1. गलतफहमी पालना 
चाणक्य कहते हैं पति पत्नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है। अगर दोनों के बीच किसी तरह की गलतफहमी आ जाए तो ये कच्ची डोर टूट जाती है। अगर किसिस चीज़ को लेकर गलतफहमी है तो उसे आपस में बैठकर बात करना चाहिए। क्योंकि गलतफहमी का कोई इलाज़ नहीं है। गलतफहमी की वजह से बना बनाया रिश्ता खराब हो जाता है।


2. सिर्फ अपनी बात को ही सही मानना

चाणक्य के अनुसार दिमाग को संतुलित करने का सलीका जिसे नहीं आता वो जिद पर उतर आता है और सिर्फ अपनी ही बात को सही मानता है। सिर्फ आप ही सही हैं ये सोच इंसान को कहीं का नहीं छोड़ती। जिद से रिश्ते हमेशा खराब होते हैं। जिद रिश्तों पर नकारात्मक असर डालती है। गलत चीजों की जिद से पति पत्नी के बीच कड़वाहट पैदा होने लगती है। और इन्हीं वजह से कई बार लोगों का रिश्ता टूट जाता है।

3. बातों से नीचा दिखाना

जब रिश्तों में बातों में मुकाबला या नीचा दिखने की होड़ लग जाए तो दोनों जीत जाते है और रिश्ता हार जाता है। एक दूसरे को चोट पहुंचें के लिए आकर कई बार पति अपत्नी ज़ुबानी जंग का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब मामला सहनत होता है तो उन्हें बाद में अभूत ज़्यादा पछतावा होता है। इसलिए बात करते समय हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि आपने पति या पत्नी को आपकी कोई बात बुरी न लगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. hrbreakingnews.com इसकी सत्यता का प्रमाण नहीं देता है.)