home page

Chandigarh-Lucknow Express शिमला मनाली जाने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी, एक्सप्रेप में लगेगा प्रथम एसी श्रेणी कोच

Haryana News today शिमला मनाली व चंडीगढ़ जाने वाले सैलानियों से जुड़ी खबर है। अब ट्रेन में वेटिंग टिकट से छुटकारा मिल सकता है । चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में एक मार्च से लगेगा प्रथम एसी श्रेणी कोच। लखनऊ मंडल लगाएगा कोच ।
 | 

Haryana News in Hindi चंडीगढ़ से लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को प्रथम श्रेणी कोच की सुविधा मिलेगी। यात्रियों से लगातार प्राप्त हुए आग्रह के बाद रेलवे ने यह सुविधा 1 मार्च से प्रदान करने का फैसला किया है। ट्रेन में प्रथम श्रेणी कोच लगाने से लखनऊ से शिमला और मनाली जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। विशेषकर नवदंपति सहित सैलानियों को।

 

ये भी पढ़ें...........

Haryana News हरियाणा के गांव होंगे ट्यूबवेल मुक्त, बिना यूरिया के खेतों में छाएगी हरियाली

हालांकि इस सुविधा के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। लखनऊ मंडल से प्राप्त आग्रह को उत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड के पास भेजा था। इसे बोर्ड ने स्वीकृत प्रदान कर दी है।


ट्रेन में आरक्षण को लेकर रेलवे की तरफ से प्रथम श्रेणी के किराए को लेकर सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन को जानकारी दी गई है ताकि यात्रियों को तुरंत प्रथम श्रेणी कोच की सुविधा मिल सके। हालांकि अभी ट्रेन 1 से 28 फरवरी तक रद्द चल रही है। लखनऊ से काफी संख्या में सैलानी गर्मी की छुट्टियों में शिमला, व मनाली सहित चंडीगढ़ घूमने के लिए आते हैं। इसके अलावा नवदंपति के लिए भी यह पसंदीदा स्थल है। इसलिए यात्रियों को यह ट्रेन काफी पसंद है और इसका आरक्षण भी हमेशा फुल रहता है।


लगे हैं 14 कोच

मौजूदा समय में ट्रेन 14 कोच लगे हुए हैं। इसमें 2 जनरल कोच, 8 स्लीपर श्रेणी के, 2 एसएलआर व पार्सलयान व एक-एक द्वितीय व तृतीय एसी श्रेणी का कोच लगा हुआ है। ट्रेन नंबर 15012 चंडीगढ़ से शाम 5.15 बजे चलकर शाम 6 बजे अंबाला छावनी जंक्शन और अगली सुबह 9.10 बजे लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचती है। वापसी में ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ रेलवे स्टेशन से रात 11.55 बजे रवाना होकर दोपहर 2.05 बजे अंबाला छावनी जंक्शन और दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है।

ये भी पढ़ें...........

Haryana Weather update आज रात से बदलेगा मौसम, हरियाणा के इन जिलों में तेज हवा के साथ बरसात


यह है अलग-अलग श्रेणी का किराया

ट्रेन के सामान्य कोच में चंडीगढ़ से लखनऊ तक का किराया 235 रुपये है। इसी प्रकार स्लीपर श्रेणी का 400 रुपये, तृतीय श्रेणी का 1045 रुपये और द्वितीय श्रेणी का किराया 1475 रुपये है।

सैलानियों को मिलेगी सुविधा

चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रेलवे प्रथम श्रेणी का एसी कोच लगाया जाएगा। यह कार्रवाई लखनऊ मंडल द्वारा की जाएगी क्योंकि यात्रियों की लंबे समय से यह मांग थी। इस ट्रेन से शिमला, मनाली व चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा।
हरि मोहन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक।