home page

राशन कार्ड नियमों में हुआ बदलाव, फटाफट उठाएं इसका लाभ

राशन कार्ड (Ration Card)  के लाभार्थियों के लिए एक जरूरी सूचना है. दरअसल, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (Department of Food & Public Distribution) ने एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत राशन कार्ड के नियमों (Ration Card Rules Change) को बदलने की पहल होने जा रही है.
 | 

तो चलिए आपको राशन कार्ड नियमों में किए गए बदलाव (Ration Card Rules Change)  के बारे में जानकारी देते हैं.


राशन कार्ड के नियम में किया गया बदलाब (Changes made in the rules of ration card)


अगर विभाग की मानें, तो सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वाले पात्र लोगों (Eligible) के लिए तय किए गए मानक में बदलाव किया जा रहा है. बता दे कि नए मानक का प्रारूप  लगभग तैयार हो चुका है. इस संबंध में राज्‍य सरकारों के साथ कई बैठक भी हो चुकी हैं.


80 करोड़ लोग उठा रहे हैं लाभ (80 crore people are reaping the benefits)


खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (Department of Food & Public Distribution) का कहना है कि मौजूदा वक्त में देशभर में 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्‍योरिटी एक्‍ट (National Food Security Act-NFSA) का लाभ उठा रहे हैं.

इनमें कई लोग ऐसे भी मौजूद हैं, जो आर्थिक रूप से संपन्‍न हैं. इस बात का ध्‍यान रखते हुए सार्वजनिक वितरण मंत्रालय मानकों में बदलाव किया जा रहा है. दरअसल, अब नए मानक को पूर्णतः पारदर्शी बनाया जाएगा, जिससे किसी तरह की कोई गड़बड़ ना हो.

PM Kisan Yojana के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, दस्तावेजों में करें यह भी शामिल


राशन कार्ड के नियम में क्यों हो रहे हैं बदलाव (Why are there changes in the rules of ration card)


इस संबंध में विभाग का कहना है कि पिछले 6 महीने से मानकों में बदलाव को लेकर राज्‍यों के साथ बैठक हो रही है. इस दौरान राज्‍यों द्वारा दिए गए सुझाव को शामिल किया गया है और पात्रों के लिए नए मानक तैयार किए जा रहे हैं. बहुत जल्द ही ये मानक फाइनल कर दिए जाएंगे.

राशन कार्ड में नए बदलाव (Ration Card Rules Change) लागू होने के बाद केवल पात्र व्‍यक्तियों को ही लाभ मिल सकेगा. यानि अपात्र लोग इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे. अच्छा ही है कि राशन कार्ड में यह बदलाव जरूरतमंदों को ध्‍यान में रखते हुए किए गए हैं.


वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना (One Nation, One Ration Card Scheme)


इसके साथ ही अब तक 'वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme) में दिसंबर 2020 तक लगभग 32 राज्‍यों में लागू हो चुकी है. 


इस योजना का लाभ करीब 69 करोड़ लाभार्थी यानि एनएफएसए (NFSA) के तहत आने वाली 86% आबादी उठा रही है. बता दें कि हर महीने लगभग 1.5 करोड़ लोग एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जाकर  'वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme) का लाभ ले रहे हैं.