home page

Charges on UPI: डेबिट कार्ड और यूपीआई ट्रांजैक्शन पेमेंट पर लगेगा चार्ज!

देश में हर महीने यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऑनलाइन पेमेंट पर MDR चार्ज लगाने की संभावना भी हैं। इस पेपर में  यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Payment) पर एक स्पेशल चार्ज Merchant Discount Rate लगाने की बात कहीं गई है. क्या अब डेबिट और यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए पेमेंट पर लगेगा चार्ज ? अधिक जानकारी के लिए खबर को पूरा पढ़े। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk New Delhi- MDR charges on UPI: देश के हर कोने में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल हर कोई पैसे लेन देन के लिए यूपीआई (UPI Transaction) और क्रेडिट/डेबिट कार्ड (Credit/Debit Card) का प्रयोग करने लगा है. देश में हर महीने यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.  NPCI के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 600 करोड़  ट्रांजैक्शन सिर्फ जुलाई के महीने में किए गए हैं. इसमें कुल 10.2 लाख रुपये की रकम की लेन देन की गई है. देश में यूपीआई इस्तेमाल करने वालों की दर में करीब 7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.

देश में यूपीआई के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही रिजर्व बैंक ने पेमेंट सिस्टम चार्जेस पर एक समीक्षा पेपर जारी किया है. इस पेपर में पैसे के लेनदेन को लेकर पारदर्शिता लाने से लेकर पेमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने तक की बात की गई है. इसमें ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के सभी माध्यम जैसे  RTGS, NEFT, यूपीआई, क्रेडिट, डेबिट कार्ड आदि सभी तरह के पेमेंट सिस्टम मौजूद है.

ऑनलाइन पेमेंट पर MDR चार्ज लगाने की चर्चा-
आपको बता दें कि इस पेपर में  यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Payment) पर चार्ज एक स्पेशल चार्ज Merchant Discount Rate लगाने की बात कहीं गई है. यह चार्ज ट्रांसफर किए गए अमाउंट पर निर्भर करता है. इस पेपर में पैसे ट्रांसफर करने की राशि के अनुसार एक बैंड तैयार हो जिसमें बैंड के अनुसार आपसे पैसे चार्ज किए जाएं. इस पेपर में यह भी सुझाव मांगा गया है कि यूपीआई में चार्ज एक निश्चित रेट पर लिया जाए या पैसे ट्रांसफर करने के हिसाब से लिया जाएं. बता दें कि फिलहाल यूपीआई ट्रांजैक्शन पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जा सकता है.

डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर भी चार्ज लगाने की चर्चा-
यूपीआई ट्रांजैक्शन के साथ-साथ रिजर्व बैंक डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर भी चार्ज वसूलने के बारे में सोच रहा है. बता दें कि इससे पहले साल 2020 में यूपीआई और डेबिट कार्ड से पेमेंट पर ग्राहकों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)  ने साफ किया है कि कोई किसी भी अंतिम फैसले को लेने से पहले सभी के सुझाव को देखा जाएगा. आपक चाहें तो अपना सुझाव dpssfeedback@rbi.org.in  पर भेज सकते हैं.