home page

DA Hike: सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, DA में किया जबरदस्त बढ़ोतरी का ऐलान

7th Pay Commission DA Hike: सरकार ने आजादी के 75वें महोत्सव पर कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तगड़ा इजाफा कर दिया है। जानें डिटेल्स..
 | 
सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, DA में किया जबरदस्त बढ़ोतरी का ऐलान

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): आखिरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार हो गया। सरकार ने आजादी के 75वें महोत्सव पर कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तगड़ा इजाफा कर दिया है। दरअसल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के 9 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी दी। 7वें वेतन आयोग के तहत, राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 15 अगस्त को 3 प्रतिशत  का इजाफा कर दिया। इसके साथ ही नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं में भी विस्तार का ऐलान किया गया है। राज्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह के एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद बोलते हुए, पटेल ने लोगों से हर चीज से ऊपर अपने दिल में राष्ट्रीय हित की भावना जगाने की अपील की।

इसे भी देखें : कर्मचारियों को मिलने वाला है DA, अब 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई तय

कब से बढ़ेगा डीए  


मुख्यमंत्री पटेल ने बताया कि 7वें वेतन आयोग के तहत गुजरात सरकार के कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत  का इजाफा किया जा रहा है और यह इजाफा एक जनवरी, 2022 से लागू होगा। 

एनएफएसए योजना का किया विस्तार


पटेल ने NFSA कार्ड होल्डर्स के लिए प्रति कार्ड प्रति परिवार योजना में एक किलो चना (दाल) के विस्तार की बात कही और अधिनियम के तहत लाभार्थियों को शामिल करने के लिए आय सीमा पात्रता मानदंड को चौड़ा करने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 250 तालुकों के 71 लाख एनएफएसए कार्ड धारकों को रियायती दर पर प्रति कार्ड एक किलो चना (दाल) प्रति माह दिया जाएगा। वर्तमान में, केवल 50 विकासशील तालुकों के लोगों को ही योजना का लाभ मिल रहा है।

और देखें : बड़ी खुशखबरी! इस दिन कर्मचारियों के खाते में आएंगे 2 लाख रूपये

बढ़ गई इनकम लिमिट


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि NFSA योजना में शामिल करने के लिए प्रति माह आय सीमा को बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया है। अभी यह वर्तमान में 10,000 रुपये है।