home page

Karmchari DA : कर्मचारियों को मिलने वाला है DA, अब 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई तय

2022 की पहली छमाही के लिए DA की बढ़ोतरी हो चुकी है। इस बार जून तक के लिए डीए 3 फीसदी बढ़ाई गई थी। मगर अब यह बढ़ोतरी 4 फीसदी तक हो सकती है। चेक करें पूरी डिटेल।
 | 
Karmchari DA : कर्मचारियों को मिलने वाला है DA, अब 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई तय

HR Breaking News : नई दिल्ली : सातवें वेतन आयोग के तहत गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता यानी डीए में इजाफे का ऐलान किया है। गुजरात के बाद अब केंद्र सरकार भी जल्द ही डीए में बढ़ोतरी कर सकती है।

यह संभव है कि इस माह के अंत तक बढ़ोतरी का ऐलान हो जाए।  


ये खबर भी पढ़ें : Job Offer : कंपनी दे रही हर माह 8 लाख रुपये फिर भी नहीं मिल रहे कर्मचारी


जानें, इतनी होगी बढ़ोतरी


सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। ये बढ़ोतरी छमाही आधार पर होती है। साल 2022 की पहली छमाही के लिए बढ़ोतरी हो चुकी है। इस बार 3 फीसदी बढ़ाई गई थी। अब यह बढ़ोतरी 4 फीसदी तक हो सकती है। नई बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो सकता है। ये फैसला दिसंबर तक के लिए प्रभावी होगा।


ये खबर भी पढ़ें : EPFO ने खाताधारकों को ये सुविधा देने का किया ऐलान, सुनकर खुशी से फूले नहीं समा रहे कर्मचारी


 9.8 लाख कर्मियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा


सातवें वेतन आयोग के प्रावधानों के तहत गुजरात सरकार के कर्मचारियों के मंहगाई भत्त में तीन प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की, जो एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। इससे राज्य सरकार के 9.8 लाख कर्मियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। इस वृद्धि से राजकोष पर सालाना 1400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।


नहीं लागू होगा 8वां वेतन आयोग


हाल ही में सरकार ने बताया था कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वां केंद्रीय वेतन आयोग गठित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। मतलब ये कि 7वां वेतन आयोग की सिफारिशें ही लागू रहेंगी।