home page

Delhi Gurugram अब सफर के दौरान दिल्ली और गुरूग्राम में लगने वाले जाम से मिलेगा छुटकारा, जानिए केंद्रीय मंत्री का प्लान

अब वाहन चालकों को दिल्ली (delhi) और गुरूग्राम (gurugram) में लगने वाले जाम से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। मीडिया से बातचीत में केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा एक खास योजना पर काम किया जा रहा है। आइए जानते है शहरों में लगने वाले जाम से कैसे मिलेगा छुटकारा
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,धौला कुआं से गुड़गांव के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या का जिक्र करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि यह समस्या जल्द दूर होगी। उन्होंने कहा कि यह समस्या होती ही नहीं यदि धौला कुआं से सीधे गुड़गांव तक फ्लाईओवर होता। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही गुड़गांव के किसी कार्यक्रम में शामिल में होने के लिए जाना हुआ और मेरे साथ NHAI के अधिकारी भी थे। मैं ट्रैफिक में फंसा और लोग भी देखकर खुश हो रहे थे चलो मंत्री भी फंसे हैं। मैंने कहा तुम्हारे कारण ऐसा हुआ। धौला कुआं से गुड़गांव को पूरा डबल डेकर बनाते तो आज यह दिक्कत क्यों होती।


बिना पिलर तोड़े डबल डेकर फ्लाईओवर की तैयारी
नितिन गडकरी ने कहा कि अभी इस योजना पर काम चल रहा है कि क्या धौला कुआं से आगे फ्लाईओवर बीच-बीच में तोड़कर एक ही पिलर पर दो लेयर फ्लाईओवर बनाया जा सकता है। इसको वेरिफाई कर रहे हैं थोड़ा इंजीनियरिंग चैलेंज भी है। इस फ्लाईओवर पर एक बार चढ़े तो सीधे गुड़गांव के बाहर निकलेंगे। हालांकि इसमें बीच-बीच में उतरने का रास्ता भी होगा।

दिल्ली और मुंबई के लिए ऐसी सड़कों की जरूरत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांगली के पास बीच-बीच में ब्रिज तोड़कर बनाया है। चेन्नई और पुणे में दो ऐसे रोड प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जिसमें नीचे रोड, ऊपर फ्लाईओवर और उसके ऊपर भी फ्लाईओवर। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी। डबल डेकर सड़कें आज की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई के लिए ऐसी सड़कों की जरूरत है जिसमें नीचे रोड, ऊपर फ्लाईओवर और उसके ऊपर मेट्रो हो।

बैंक से अधिक मिलेगा ब्याज, नई योजना जल्द
किसी प्रोजेक्ट के लिए पैसे की दिक्कत न हो इसको लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी योजना है कि सड़कों और फ्लाईओवर में अब कम आयवर्ग वाले लोगों का पैसा लगे। उन्होंने बताया कि दस लाख का निवेश करने पर हर महीने 7 से 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसमें लोगों का पैसा लगेगा क्योंकि अब बैंक में तो ब्याज कम होते जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद उद्योगपति और विदेशी निवेश का ऑप्शन होगा।

मैं रोड का नहीं एग्रीकल्चर का आदमी
नितिन गडकरी ने कहा कि वह रोड के नहीं सही मायने में एग्रीकल्चर के आदमी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी एक एनजीओ है जिसमें वो 13 साल से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका थीम है कि दौड़ने वाले पानी को चलने के लिए, चलने वाले पानी को रुकने के लिए और रुकने वाले पानी को जमीन के अंदर के लिए करना है। यानी गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत में और घर का पानी घर में रहे।