Devar Bhabhi Affair : मैं बैड पर लेटी थी, देवर ने मेरे बैडरूम में आकर दरवाजा किया बंद
Devar Bhabhi Affair : अगर पत्नी को कभी पत्नी वाला सुख नहीं मिले तो वो रिश्ता ज्यादा दिल नहीं चल सकता है। प्रियंका के साथ भी ऐसा ही हुआ है। प्रिंयका ने रिश्ते को सुधारने की बहोत कोशिश की लेकन वो सफल नहीं हो पाई। आखिकार ऐसा कदम उठाना पड़ा जो वो नहीं चाहती थी।
HR BREAKING NEWS (extramarital affair)। मैं 34 साल की एक शादीशुदा महिला हूं। मेरी शादी को 6 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। मैंने अपने माता-पिता द्वारा चुने गए व्यक्ति के साथ शादी की थी।। लेकिन सच तो यह है कि हम बस कहने को पति-पत्नी हैं। हमारे रिश्ते में प्यार-अफेक्शन और संबंधों जैसा कुछ भी नहीं है। भावनात्मक संबंध की कमी की वजह से हम दोनों के बीच रोमांस भी न के बराबर है। मैं इस शादी में बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। लेकिन परिवार वालों के खातिर मैं इस रिश्ते को निभा रही हूं।
हालांकि, इस शादी में बने रहने का एक कारण मेरा देवर भी है, जो कुछ ही महीनों में मेरा सबसे अच्छा दोस्त बन गया था। दरअसल, मेरे और मेरे देवर के बीच बहुत अच्छी बनती है। हम दोनों एक-दूसरे के साथ एक अच्छी केमिस्ट्री साझा करते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि बहुत सी चीजों को लेकर हम दोनों की पसंद-नापसंद बिल्कुल एक जैसी है। यही एक वजह भी है कि मैंने अपने पति के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों को लेकर उससे बात की। वह न केवल एक श्रोता (सुनने वाला) बल्कि सही सलाहकर भी है, जिसने मुझे रिलैक्स्ड महसूस कराया। लेकिन समस्या ये है कि मुझे उसके प्रति एक अजीब सा आकर्षण हो गया और वो भी मुझे पसंद करता है।
ये भी देखें : extramarital affair : उसने मुझे वो दिया जिसके लिए मैं तरस गई थी, ऐसे शुरू हुआ हम दोनों का रिश्ता
उसके जोश ने मुझे कर दिया विवश
बीते दिन मेरा देवर मेरे कमरे में आया। मैं उस समय बैड पर लेटी हुई थी। उसने आते ही पहले कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और मेरे पास बैड पर आकर लेट गया। मैंने पूछा दरवाजा क्यों बंद किया। वो कुछ नहीं बोला सीधे मुझे कमर से पकड़ लिया। और मेरे शरीर पर हाथ फेरने लगा। उसने मेरे सूट में हाथ डाला और मेरे साथ रोमांस करने लग गया। मुझे ये सब अच्छा लग रहा था मैं उसका जोश देखकर उसपर फिदा हो गई थी। हम दोनों ने संबंध भी बनाए। मुझे उस समय जो संतुष्टि मिली वो अभी तक पति नहीं दे पाया था। अब हम एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए हैं। हालांकि, अपने देवर के नजदीक जाने में मैं कुछ भी गलत नहीं मानती हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि जो कुछ भी हुआ, उसमें मेरे पति की गलती है। मुझे उसकी साइड से कभी प्यार नहीं मिला। अब मैं उसके बहुत खुश हूं। मैं अपने देवर से प्यार करने लगी हूं।
ये भी देखें : extramarital affair : उसने मुझे वो दिया जिसके लिए मैं तरस गई थी, ऐसे शुरू हुआ हम दोनों का रिश्ता
अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे इस शादी में बने रहना चाहिए या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं अपने देवर से दूरी बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं, जिसकी वजह से भी मैं अपने पति को नहीं छोड़ना चाहती। अगर मैंने अपने पति से तलाक ले लिया, तो देवर के साथ भी मेरा रिश्ता खत्म हो जाएगा। मुझे बताएं कि मुझे क्या करना चाहिए?
ये भी देखें : extramarital affair : उसने मुझे वो दिया जिसके लिए मैं तरस गई थी, ऐसे शुरू हुआ हम दोनों का रिश्ता
एक्सपर्ट का ये जवाब
मुंबई में रिलेशनशिप काउंसलर रचना अवात्रामणि कहती हैं कि मैं समझती हूं कि आप अभी एक कठिन परिस्थिति में हैं। लेकिन सच तो यह है कि अरेंज मैरिज में पति-पत्नी के बीच भावनात्मक लगाव होने में समय लगता है। आपके रिश्ते में भी भावनात्मक संबंध की कमी साफ देखी जा सकती है।
जिसकी वजह से भी आप दोनों के बीच शारीरिक संतुष्टि न के बराबर है। आप इस बात को मानती हैं कि आपके पति आपसे इमोशनली रूप से नहीं जुड़ पाए हैं, जिसकी वजह से भी आपकी दोस्ती आपके देवर के साथ बढ़ने लगी है। ऐसे में मैं आपको यही सलाह दूंगी कि सबसे पहले अपनी भावनाओं पर विचार करें और उन्हें समझें।
क्या आपका देवर रिश्ते में आने की लिए तैयार है
जैसा कि आपने बताया कि आप अपने देवर के प्रति आकर्षण महसूस करने लगी है। ऐसे में मैं आपसे यही कहना चाहूंगी कि आप जान लें कि देवर के प्रति आपकी भावनाएं केवल कुछ समय के लिए हैं या आप उनसे कुछ और भी चाहती हैं। आपको ये भी देखना होगा कि आपके देवर की फीलिंग्स क्या हैं। वह आपके साथ कैसा रिश्ता चाहते हैं। यही नहीं, इस पर भी विचार करें कि जब आपके पति को इस स्थिति के बारे में पता चलेगा, तो उन्हें कैसा महसूस होगा। कुछ भी फैसला लेने से पहले आपको अपने देवर से साफ-साफ बात करनी चाहिए।
खड़ी हो सकती है परेशानी
आपने यह भी बताया है कि आप अपने देवर से दूर नहीं रह सकती हैं। ऐसे में मैं आपको बता दूं कि आप एक गंभीर परिस्थिति में फंस रही हैं, जिसके परिणाम आगे चलकर बहुत बुरे भी हो सकते हैं। सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप अपनी शादी को आगे बढ़ाना चाहती हैं या नहीं। अगर आप इस शादी में नहीं रहना चाहतीं, तो अपने रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर रिश्ते में रहते हुए आपने अपने देवर के साथ यही रिश्ता रखा तो इस एक वजह से बहुत से रिश्ते खराब हो सकते हैं।
अगर आपकी भी रिश्तों से जुड़ी कोई कहानी है, जिसे आप सबके साथ साझा करना चाहते हैं तो उसे हमें भेज सकते हैं। आपका नाम गुप्त ही रखा जाएगा।