home page

ICC अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में फिर छाया हिसार का दिनेश बाना, दो छक्‍के लगा बना जीत का भागीदार

हरियाणा के हिसार निवासी दिनेश बाना इस मैच में फिर से हीरो बने। सेमीफाइनल मैच में भी दिनेश बाना ने 4 गेंदों पर 20 रन बनाए थे और फाइनल मैच में भी दिनेश बाना ने दो छक्‍के जड़ दिए। इसके अलावा अन्‍य महत्‍वपूर्ण भूमिका भी दिनेश बाना ने निभाई।
 | 
haryana news

वेस्टंडीज में खेले जा रहे अंडर 19 विश्वकप का फाइनल मुकाबला भारत ने जीत लिया। हरियाणा के हिसार निवासी दिनेश बाना इस मैच में फिर से हीरो बने। सेमीफाइनल मैच में भी दिनेश बाना ने 4 गेंदों पर 20 रन बनाए थे और फाइनल मैच में भी दिनेश बाना ने दो छक्‍के जड़ दिए।

इसके अलावा अन्‍य महत्‍वपूर्ण भूमिका भी दिनेश बाना ने निभाई। फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खेला गया। इस दौरान भारतीय टीम में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज शामिल हिसार के खिलाड़ी दिनेश बाना के घर जश्न का माहौल रहा।

ये भी पढ़ें.......

हरियाणा के इस छोरे ने गली क्रिकेट से शुरू किया सफर, अंडर-19 विश्व कप में छुड़ाए छक्के


फाइनल मुकाबले को लेकर दिनेश के घर सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गईं थी। शाम को दिनेश के घर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से सेक्टर और कोचिंग अकादमी के लोग मैच देखने के लिए डटे रहे। दिनेश के कोच रनवीर ने बताया कि उन्होंने मैच शुरू होने से पहले दिनेश से बात की और उन्हें धैर्य के साथ अपना गेम खेलने को प्रेरित किया।

परिवार कर जीत के लिए रहा पूजा-अर्चना

हिसार के धांसू गांव में जन्में दिनेश का परिवार सेक्टर 14 में रहता है। हिसार के इंपीरियल कालेज में पढ़ते हैं। उनके पिता महाबीर बाना हरियाणा पुलिस में हवलदार हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।

बेटे ने शानदार विकेट कीपिंग की है। मुझे विश्वास था कि वह शानदार बल्लेबाजी भी करेगा और विश्वकप जीतकर देश लाएगा। ऐसा हुआ भी है।


हर विकेट पर लोगों में दिखा उत्साह

मैच शुरू होते ही सेक्टर के लोग दिनेश के घर जुट गए। सबकी निगाहें स्क्रीन पर टिक गईं। मैच के शुरुआती ओवरों से टीम इंडिया के गेंदबाज इंग्लैंड की टीम पर हावी रहे। हर विकेट पर लोगों में उत्साह देखने को मिला।

इस दौरान दिनेश के कोच रनवीर, सेंट सोफिया स्पोटर्स एकेडमी के संचालक प्रशांत व अन्य मौजूद रहे। सभी ने कहा कि क्रिकेट जैसे महंगे खेल में हिसार जैसे छोटे शहर का युवा हीरो बन गया है और यह सबके लिए गर्व का विषय है।