home page

EPFO ने खाताधारकों को ये सुविधा देने का किया ऐलान, सुनकर खुशी से फूले नहीं समा रहे कर्मचारी

EPFO e-Nomination Process: हाल ही में ईपीएफओ ने खाताधारकों(EPF account holders) के लिए उनके परिवारों और नॉमनी(Nominees) का सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ई-नामांकन प्रक्रिया का ऐलान किया है। जानें पूरी जानकारी  
 | 
EPFO ने खाताधारकों को दी बड़ी खुशखबरी, खुशी से फूले नहीं समा रहे कर्मचारी

HR Breaking News, New Delhi:  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में ईपीएफ खाताधारकों(EPF account holders) के लिए उनके परिवारों और नामांकित व्यक्तियों(Nominees)  का सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ई-नामांकन प्रक्रिया(e-nomination process) की घोषणा की है। सभी ईपीएफ सदस्य(EPF account holders) ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का उपयोग करके अपना ई-नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 

इसे भी देखें : अब 8वें वेतन आयोग से नहीं इस फॉर्मूले से बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, होगा जबरदस्त इजाफा


 ऐसे कर सकते है ई-नॉमिनेशन(e-nomination process)

 
हालांकि, अग्रिम दावे दाखिल करने के लिए ई-नॉमिनेशन अनिवार्य नहीं है और ईपीएफओ ने ई-नॉमिनेशन दाखिल करने की कोई समय सीमा तय नहीं की है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) के साथ ईपीएफओ में ऑनलाइन ई-नामांकन कैसे दर्ज करें 

और देखें : खुशखबरी! अब EPFO कर्मचारियों के खाते में आएंगे 81 हजार रुपये

  • ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं 
  • होमपेज पर 'सेवाओं' टैब के ड्रॉपडाउन मेनू के तहत 'कर्मचारियों के लिए' चुनें 
  • फिर 'सदस्य यूएएन/ऑनलाइन सेवा (ओसीएस/ओटीसीपी)' विकल्प पर क्लिक करें।
  • ईपीएफओ यूएएन क्रेडेंशियल्स और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें 
  • 'प्रबंधन' टैब के तहत 'ई-नामांकन' विकल्प पर क्लिक करें 
  • 'विवरण प्रदान करें' पर क्लिक करें और फिर 'सहेजें' विकल्प पर क्लिक करें
  • पारिवारिक घोषणा को अपडेट करने के लिए 'हां' विकल्प पर क्लिक करें 8: शेयर की कुल राशि घोषित करने के लिए 'नामांकन विवरण' टैब का चयन करें 
  • काम हो जाने के बाद 'सेव ईपीएफ/ईडीएलआई नॉमिनेशन' विकल्प पर क्लिक करें 
  • फिर 'ई-साइन' बटन पर क्लिक करें और आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा 
  • प्राप्त OTP जमा करें और आपका ईपीएफओ ई-नामांकन(e-nomination)  पूरा हो जाए