home page

Employee News - सरकारी कर्मचारियों को अब बायोमीट्रिक हाजिरी न लगाने पर नहीं मिलेगा वेतन, आदेश जारी

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर। अब सरकारी विभागों में बायोमीट्रिक हाजिरी न लगाने वाले कर्मचारियों को  वेतन नहीं मिलेगा। आइए निचे खबर में जानते है इससे जुड़ी लेटस्ट अपडेट। 
 
 | 
Employee News - सरकारी कर्मचारियों को अब बायोमीट्रिक हाजिरी न लगाने पर नहीं मिलेगा वेतन, आदेश जारी 

HR Breaking News, Digital Desk- जम्मू कश्मीर में सरकारी विभागों में बायोमीट्रिक हाजिरी न लगाने वाले कर्मचारियों को अब वेतन नहीं मिलेगा। प्रदेश प्रशासन ने निर्देश न मानने वाले ऐसे अधिकारियों की सूची तलब की है जिन्होंने बिना बायोमीट्रिक हाजिरी न लगाने वालों को वेतन जारी किया। सरकारी कार्यालयों में अनिवार्य रूप से बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था को प्रभावी बनाने संबंधी जम्मू कश्मीर सरकार का यह आदेश शुक्रवार को सचिव डा. पीयूष सिंगला की ओर से जारी किया गया।

जून में प्रदेश प्रशासन ने आदेश जारी किया था कि बायोमीट्रिक हाजिरी न लगाने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाएगा। इसके बाद भी काफी विभागों के ड्राइंग एंड डिस्वर्सिंग अधिकारियों (डीडीओ) ने ऐसे कर्मचारियों को वेतन देना जारी रखा जो बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। इससे सरकारी विभागों में अनुशासहीनता को बल मिला। अब ऐसे कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा जो बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। सरकारी विभागों को अब ऐसे अधिकारियों का विवरण मांगा है जिन्होंने सरकारी आदेश की अवहेलना की है।


विभागों का एक सप्ताह के अंदर सारी जानकारी देने के लिए कहा है। इसके साथ सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों को भी निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि उनके विभागों में बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने की व्यवस्था को पूरी तरह से लागू किया जाए। इसके साथ यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी विभागों में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्राइंग एंड डिस्वर्सिंग अधिकारियों को हर रोज इस दिशा में सामान्य प्रशासनिक विभाग को एक्शन टेकन रिपोर्ट देनी होगी।दरअसल, बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था कर्मचारियों को पाबंद बनाने के लिए की गई, लेकिन अभी भी कई विभागों में इस पर अमल नहीं किया जा रहा है। लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 

News Hub