Employees Affair: कर्मचारियों ने बयां कि ऑफिस अफेयर की वो कहानी, जिसे आज तक नहीं पाए भूला
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, ऑफिस में किसी के प्रति आकर्षित होना बहुत ही आम बात है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम लोग आए दिन ऐसे लोगों से मिलते रहते हैं, जो न केवल समान पेशेवर लक्ष्य रखते हैं बल्कि उनके साथ समय बिताकर भी मजा आता है। लेकिन वो कहते हैं ना कि एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, वैसे ही ऑफिस अफेयर के फायदे और नुकसान दोनों हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्यालय में रोमांस जितना रोमांचकारी हो सकता है, उतना भयानक भी।
खासकर तब जब आप शादीशुदा हों। तब यह न केवल आपकी प्रतिष्ठा और करियर को पूरी तरह बर्बाद कर सकता है बल्कि इस वजह से आपका विवाह भी खतरे में पड़ सकता है। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि कुछ लोगों ने ऑफिस अफेयर के बारे में अपने अच्छे और बुरे अनुभव साझा किए हैं कि ऑफिस अफेयर कभी-कभार जी का जंजाल बन जाता है।
बॉस की भतीजी
जब ऑफिस में मेरा अफेयर शुरू हुआ था, तो उस समय मेरी ऐज 25 साल थी। मुझे उस महिला से प्यार हो गया था, जिसे पीले रंग से कुछ ज्यादा ही लगाव था। वह हर दिन कुछ न कुछ पीला जरूर पहनती थी। वह रजनीगंधा का इत्र भी लगाती थी। एक दिन हम दोनों एक ही लिफ्ट में 12वीं मंजिल पर फंस गए थे, जिसके बाद हमें एहसास हुआ कि हमें कुछ देर एक-दूसरे के साथ रहना चाहिए। इस दौरान हमने न केवल एक-दूसरे को प्यार से देखा बल्कि किस भी कर लिया। इस घटना के बाद ऑफिस में मेरा उसके साथ अफेयर शुरू हो गया।
हालांकि, हम दोनों ने ही अपने रिश्ते को गुप्त रखने का मन बनाया था। लेकिन इसकी भनक मेरे बॉस को लग गई थी। दरअसल, एक दिन मेरे बॉस में मुझे अपने केबिन में बुलाया गया और लिफ्ट में हमारे मेकआउट सेशन के फुटेज को मुझे दिखाया। उसे देखने के बाद मैं न केवल बुरी तरह डर गया बल्कि मुझे पता चला कि जिस लड़की को मैं डेट कर रहा हूं, वह उसकी भतीजी थी। इसके बाद उसने मुझे नौकरी छोड़कर नई नौकरी ढूंढने के लिए कहा। यह मेरी लाइफ में ऐसा केस था, जिसे मैं आज भी नहीं भूला हूं।
हमने एक-दूसरे से कुछ नहीं कहा
मैं उस समय शादीशुदा थी और वह भी। उसका एक बच्चा भी था। हम दोनों अलग-अलग टीम में थे, जिसकी वजह से हम केवल कॉफी के दौरान ही मिल पाते थे। हालांकि, कुछ समय बाद हमने ऑफिस के बाहर भी एक-दूसरे से मिलना शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान हमने कभी भी एक-दूसरे के सामने अपनी भावनाओं को कबूल नहीं किया था। मैं नहीं जानती ऐसा क्यों, लेकिन हम दोनों ही जानते थे कि हम एक-दूसरे के लिए जो कुछ भी फील कर रहे हैं, वह बेहद खास है।
हम दोनों के बीच यह बॉन्डिंग 5 से 6 महीने तक चली। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रमोशन के बाद उसे हमारे मुंबई वाले कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया, जिसकी वजह से हम दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। इस बात को 7 साल हो चुके हैं। लेकिन उसके साथ मुझे जो भी महसूस हुआ, ऐसा मेरे साथ फिर कभी नहीं हुआ।
सांप का था उसे शौक
हम दोनों यूं तो अलग-अलग टीम में थे, लेकिन एक प्रिंट ऐड पर काम करने के लिए हम दोनों एक साथ आ गए। दरअसल, मैं एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में काम कर रही थी। वह मार्केटिंग टीम में था। यही एक वजह है कि साथ काम करते-करते हमारा अफेयर शुरू हो गया।
हमारे रिश्ते के बारे में पूरा ऑफिस जानता था। हमारी लिफ्टों में कैमरे नहीं था, जिसका हमने काफी फायदा भी उठाया। हम दोनों 2 साल तक रिलेशनशिप में रहे। लेकिन एक दिन जब मैंने उसे सांप के साथ रंगे हाथों पकड़ा, तो मैं बुरी तरह डर गई। इस घटना के बाद मैंने उससे कभी बात नहीं की
