Employees Bonus: कर्मचारियों की हो गई मौज, सरकार ने किया बोनस देने के ऐलान

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): सरकार अपने कर्मचारियों पर काफी मेहरबान है। इसके लिए वे कर्मचारियों को वेतन के साथ कई प्रकार की सुविधाएं देने का ऐलान करती रहती है। इस कड़ी में केरल सरकार (Kerala Government) ने अपने कर्मचारियों (Employees) को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, ओणम त्योहार (Onam Festival) के मद्देनजर सरकारी कर्मियों के लिए 4,000 रुपए के बोनस का ऐलान किया गया है। राज्य के वित्त मंत्री केएम बालगोपाल (KN Balagopal) की ओर से इस संबंध में जानकारी दी है।
इसे भी देखें : कर्मचारियों की हो गई मौज, इस दिन लागू हो जाएगा 8वां पे कमीशन!, बेसिक सैलरी में होगा बंपर इजाफा
13 लाख से ज्यादा कर्मियों को फायदा
केरल सरकार के इस ऐलान से राज्य के 13 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और मजदूरों को फायदा होगा। ओणम बोनस (Onam bonus) की घोषणा करने के दौरान वित्त मंत्री बालगोपाल ने यह भी कहा कि जो सरकारी कर्मचारी (Govt Employees) बोनस के हकदार नहीं हैं, उन्हें भी विशेष त्योहार भत्ते के रूप में 2,750 रुपए मिलेंगे।
इसे भी देखें : कर्मचारियों और अधिकारियों को जल्द मिलेगा प्रमोशन और अनुकंपा नियुक्ति का लाभ, कैबिनेट ने सुनाया बड़ा फैसला
फेस्टिवल एडवांस भी ले सकेंगे
पीटीआई के मुताबिक, अंशदायी पेंशन योजना (contributory pension scheme) के तहत सेवा पेंशनभोगियों और कर्मचारियों को 1,000 रुपए का विशेष त्योहार भत्ता दिए जाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारी अपने मासिक वेतन से पहले 20,000 रुपए तक फेस्टिवल एडवांस (Festival Advance) ले सकेंगे। यह लिमिट अंशकालिक और आकस्मिक कर्मचारियों के लिए 6,000 रुपए तय की गई है।
Read Also: AICPI के अनुसार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी, खाते में आएगी इतनी सैलरी
ओणम पर बोनस देने का चलन
गौरतलब है कि ओणम का त्योहार दक्षिण भारत (South India) खासकर केरल व तमिलनाडु में बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है। केरल में देश-विदेश से लोग इस त्योहार को देखने के लिए पहुंचते हैं। इस त्योहार को केरल का राजकीय पर्व माना जाता है। यही नहीं इस त्योहार के लिए ओणम बोनस एक प्रथा की तरह है, जो लगातार जारी है। इसके तहत इस बार कर्मचारियों को 4,000 रुपए का ऐलान किया गया है।
और देखें : EPFO कर्मचारियों के खाते में आएंगे पैसे, नहीं किया ये काम, तो नहीं आएगी रकम
कोरोना के बाद फिर दिखेगी धूम
राज्य में ओणम 8 सितंबर को मनाया जाएगा। गौरतलब है कि इस बोनस के फैसले से राज्य सरकार पर करीब 1,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। कोरोना के प्रकोप के चलते बीते 2 सालों से इसकी धूम कम देखने को मिली, लेकिन अब जबकि कोरोना का संक्रमण कम हो चुका है, तो राज्य में एक बार फिर इस त्योहार को धूम से मनाने की तैयारी पूरी है।