home page

Jind में करंट लगने से किसान की मौत, स्प्रे करते वक्त मशीन की नोजल बिजली की तारों से टकराई

Jind News. हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) में गांव भोंसला (Bhonsla) में अपने खेतों में फसल में कीटनाशक दवा का स्प्रे करने गए युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 | 
Farmer died due to electrocution in Jind, machine nozzle collided with electric wires while spraying

गांव भोंसला निवासी विकास (23) खेत में स्प्रे करने गया हुआ था। उसी दौरान मशीन की नोजल उपर से गुजर रही बिजली की तार से टकरा गई। जिससे विकास को करंट का जोरदार झटका लगा और बेसुध होकर खेत में गिर पड़ा। परिजनों द्वारा विकास को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया।

 

करनाल के गांव बीजना में सड़क हादसा : दो बच्चों की मौत, दो गंभीर घायल

विकास के चचेरे भाई गुरदेव ने बताया कि खेत में लगा बिजली का पोल काफी समय से झुका हुआ है। जिसके चलते बिजली के तार खेत में काफी नीचे लटके हुए है। विकास जब स्प्रे कर रहा था तो हाथ में लिए नोजल उपर से गुजर रही बिजली की तार से टकरा गई। जिसके चलते उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मृतक विकास के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मौत के मामले में ट्राला चालक ने कोर्ट में बदले ब्यान, फिर ये दिया फैसला…

उचाना थाना (Uchana Police Station) के जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक खेत में स्प्रे कर रहा था। उसी दौरान हाथ में पकड़ी स्प्रे मशीन की नोजल उपर से गुजर रही बिजली की तार से टकरा गई। जिसमें करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।