भिवानी से लोहारु रोड ओवर ब्रिज से वाल्मीकि चौक तक बनेगा फोरलेन, जल्द होगा कार्य शुरू
भिवानी में शहर के सरकुलर रोड की तस्वीर अब बदलने वाली हैं। लोहारू ओवर ब्रिज से देवसर चुंगी वाल्मीकि चौक तक के खस्ताहाल मार्ग को दो करोड़ 40 लाख रुपये खर्च कर फोरलेन बनाने की तैयारी हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने नक्शा तैयार कर टेंडर भी दे दिया है।
ये भी पढ़ें.......
डेरा प्रमुख को पैरोल दिए जाने पर बोले हरियाणा के जेल मंत्री , कह दी बड़ी बात
जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लोहारू से जोड़ने वाले इस खस्ताहाल मार्ग पर अब वाहनों को हिचकोले नही खाने पड़ेंगे।
पूरा रोड बनाया जाएगा सीसी
भिवानी के हालुवास गेट से लोहारू रोड ओवर ब्रिज व देवसर चुंगी वाल्मीकि चौक तक पूरा मार्ग खस्ताहाल है। यहां तक दोनों तरफ के फुटपाथ तक भी टूट कर अपना अस्तित्व खो चुके हैं। इस मार्ग पर सबसे अधिक वाहनों का दबाव रहता हैं। लोहारू, दादरी जाने वाले हजारों वाहन यहां से होकर गुजरते हैं, लेकिन अब इस खस्ताहाल मार्ग के दिन फिरने वाले हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने इस मार्ग को नए तरीके से विकसित करने की तैयारी की है।
ये भी पढ़ें.......
हरियाणा के इस छोरे ने गली क्रिकेट से शुरू किया सफर, अंडर-19 विश्व कप में छुड़ाए छक्के
जिससे शहर की सुंदरता को भी चार चांद लग जाएंगे। इस मार्ग को दो करोड़ रुपये खर्च कर फोर लेन बनाया जाएगा। पूरा रोड सीसीसी होगा। दोनों तरफ फुटपाथ बनाए जाएंगे। लोहारू रोड ओवर ब्रिज से वाल्मीकि चौक तक निर्माण कार्य पर एक करोड़ 70 लाख रुपये का बजट तय किया है तो इसके साथ ही वाल्मीकि चौक से लोहारू रोड रेलवे फाटक की तरफ जाने वाले मार्ग के विस्तारीकरण पर 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
लोहारू रोड ओवर ब्रिज से देवसर चुंगी वाल्मीकि चौक तक मार्ग किया जाएगा और चौड़ा
इस मार्ग को सीसी बनाए जाने के साथ ही और चौड़ा किए जाने का प्लान हैं, ताकि वाहनों को आगमन में किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके साथ ही देवसर चुंगी वाल्मीकि चौक से लोहारू रोड रेलवे फाटक की तरफ जाने वाले मार्ग को भी नए सिरे से बनाया जाएगा। वाल्मीकि चौक से नई अनाज मंडी ओवर ब्रिज तक मार्ग को फोर लेने किया जाएगा।
अधिकारी के अनुसार
लोहारू ओवर ब्रिज हालुवास से देवसर चुंगी वाल्मीकि चौक तक पूरा मार्ग खस्ताहाल है। इस मार्ग को अब फोरलेन बनाया जाएगा। पूरा रोड सीसी बनाया जाएगा। रोड के दोनों तरफ फुटपाथ व बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा।
इसके लिए एक कंपनी को टेंडर भी दे दिया गया है। इसके साथ ही देवसर चुंगी से लोहारू रोड रेलवे फाटक की तरफ जाने वाला मार्ग भी इसी तरह बनाया जाएगा। करीब 15 दिन के अंदर रोड का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
-- कृष्ण कुमार, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी भिवानी।
