home page

Gold Price Today : इस हफ्ते सोने में आई रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, ग्राहक नहीं खरीद रहे सोना

त्योहारों के इस सीजन में ये उम्मीद की जा रही थी के सोने के भाव बढ़ेंगे पर ऐसा नहीं हुआ बल्कि इस हफ्ते तो सोने में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट देखने को मिली।  कोई भी अब सोना खरीदने को त्यार नहीं है।  आपके शहर में क्या भाव है आइये जानते हैं। 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : दिवाली से पहले ग्राहकों को सस्ता सोना खरीदने का मौका है. क्योंकि हफ्तेभर में सोने के कीमत करीब 1700 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. MCX पर सोना 50280 रुपए के भाव पर पहुंच गया है. चांदी की कीमतों में भी करीब 9 फीसदी की गिरावट आई है. सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट की बड़ी वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं. डॉलर इंडेक्स में उछाल और अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से सोने-चांदी पर दबाव है. 

बीते हफ्ते सोने में तेज गिरावट


MCX पर सोना हफ्तेभर में 3.30 फीसदी सस्ता हो गया है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 2.95 फीसदी कमजोर हुआ है. यह शुक्रवार को 1643 डॉलर प्रति ऑन्स बंद हुआ है. पूरे हफ्ते में सोने में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. एक तरफ डॉलर इंडेक्स में उछाल से बुलियन मार्केट में कमजोरी आई, तो दूसरी ओर अमेरिकी महंगाई आंकड़ों से गोल्ड की डिमांड बढ़ी. लेकिन अंत में MCX पर सोने की कीमत 1719 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरकर बंद हुआ.

हफ्तेभर में 9 फीसदी सस्ती हुई चांदी


दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में सोने से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. MCX पर चांदी हफ्तेभर में 9 फीसदी से ज्यादा टूटी. शुक्रवार को चांदी का भाव 55200 रुपए प्रति किलो हो गई. इंटरनेशनल बाजार में भी चांदी की कीमतें 9 फीसदी से ज्यादा टूटी. यह 18.83 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गई.  

सोने और चांदी में जारी रहेगी बिकवाली


IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक की हॉकिश कमेंट्री के बाद सोने और चांदी में बिकवाली देखने को मिली. क्योंकि अमेरिका में रिटेल महंगाई के आंकड़ों के बाद  ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है.  उन्होंने कहा कि सोने और चांदी में बिकवाली का ट्रेंड अगले हफ्ते भी जारी रह सकती है. ट्रेडर्स के लिए सोने पर 49700 से 49500 रुपए का टारगेट होगा.

चांदी की कीमतें 53000 रुपए तक जाएगी


उन्होंने कहा कि चांदी के लिए पहला सपोर्ट 54000 रुपए पर होगा और दूसरा 52000 रुपए पर होगा. जबकि रजिस्टेंस की बात करें तो यह 56500 रुपए और 58500 रुपए होगा. निवेशकों को 56500 रुपए के स्तर पर बिकवाली की राय है. पहला टारगेट 54000 और दूसरा 53000 रुपए का होगा. इसके लिए स्टॉप लॉस 58500 रुपए का लेवल होगा.