12 दिन के निचले स्तर पर सोने चांदी के रेट, जानिये देश में कहां मिल रहा सबसे सस्ता gold
TODAY GOLD KA BHAV : सोना और चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए अच्छा है। सोना अभी भी ऑल टाइम रेट से काफी नीचे है वहीं चांदी का रेट भी कम है।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) आप भी सोना या फिर चांदी (gold Silver bhav) के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी न्यूज है। सोने और चांदी की कीमत में गिरावट (fall in the price of silver) जारी है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज भी सोने के साथ चांदी की नरमी में तेजी देखी जा रही है। इसके चलते इसकी खरीदारी को लेकर लोगों खासा उत्साह देखा जा रहा है और सर्राफा बाजार (bullion market) में पीली धातु की मांग में लगातार तेजी बढ रही है।
5100 रुपये सस्ता है सोना
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने (gold price on monday) के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज सोना 105 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 509 रुपये प्रति किलो की नरमी दर्ज की गई है।
इस गिरावट के बाद फिलहाल gold 51000 और silver 61000 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 5100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18900 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है।
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन (20 June) सोमवार को सोना (Gold Price Update) 105 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51064 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 555 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51169 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 509 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 61067 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 1026 रुपये महंगा होकर 61576 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
ये भी जानिये : Post Office की धाकड़ स्कीम, घर बैठे मिलेंगे 5.85 लाख रूपए, बस करना होगा ये काम
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने के साथ-साथ चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 63 रुपये की दर से महंगा होकर 50897 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 28 रुपये की तेजी के साथ 60965 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
चांदी 18900 रुपये सस्ती
इस तेजी के बावजूद फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई (gold at its alltime high) से करीब 5136 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी (silver price) अपने उच्चतम स्तर से करीब 18913 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर (highest level silver) 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
14 से 24 कैरेट सोने का रेट
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव (latest gold price) 51064 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50860 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46775 रुपये प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट वाला सोना 38298 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला gold लगभग 29872 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का रेट (gold and silver rate in international market)
भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार (international market) में आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार (gold trading) 4.13 डॉलर की तेजी के साथ 1842.91 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। दूसरी ओर चांदी का कारोबार 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 21.69 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 47680, 24ct Gold : Rs. 52010, Silver Price : Rs. 61000
मुंबई- 22ct Gold : Rs. 47650, 24ct Gold : Rs. 51980, Silver Price : Rs. 61000
कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 47680, 24ct Gold : Rs. 52010, Silver Price : Rs. 61000
चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 47750, 24ct Gold : Rs. 52090, Silver Price : Rs. 66300
हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 47650, 24ct Gold : Rs. 51980, Silver Price : Rs. 66300
बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 47680, 24ct Gold : Rs. 52010, Silver Price : Rs. 66300
पुणे- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52030, Silver Price : Rs. 61000
भुवनेश्वर- 22ct Gold : Rs. 47680, 24ct Gold : Rs. 52010, Silver Price : Rs. 66300
चंडीगढ़- 22ct Gold : Rs. 47800, 24ct Gold : Rs. 52160, Silver Price : Rs. 61000
जयपुर- 22ct Gold : Rs. 47800, 24ct Gold : Rs. 52160, Silver Price : Rs. 61000
लखनऊ- 22ct Gold : Rs. 47800, 24ct Gold : Rs. 52160, Silver Price : Rs. 61000
पटना- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52030, Silver Price : Rs. 61000
मंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 47680, 24ct Gold : Rs. 52010, Silver Price : Rs. 66300
अहमदाबाद- 22ct Gold : Rs. 47660, 24ct Gold : Rs. 52030, Silver Price : Rs. 61000
सूरत- 22ct Gold : Rs. 47660, 24ct Gold : Rs. 52030, Silver Price : Rs. 61000
नागपुर- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52030, Silver Price : Rs. 61000