home page

Haryana Budget 2022: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया बजट,किसानों, मिडिल क्लास, महिलाओं, युवाओं के लिए की कई बड़ी घोषणाएं

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने आज 8 मार्च 2022 को 2022-23 के लिए बजट पेश कर दिया है.
 | 
Chief Minister Manohar Lal Khattar presented the budget, many big announcements for farmers, middle class, women, youth

ये गठबंधन सरकार का तीसरा बजट (Haryana Budget 2022) है. खट्टर सरकार ने अपने बजट के जरिए लोगों को लुभाने और सभी सेक्टर्स को खुश करने की कोशिश की है.

सरकार ने अपने इस बजट में किसानों, मिडिल क्लास, महिलाओं, युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. आइए आपको बताते हैं आज के बजट की 20 बड़ी बातें, जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.


 कृषि क्षेत्र

  • कृषि के लिए 2022-23 के बजट में 5988.70 करोड रुपए के आवंटन किया जोकि पिछले बजट से 27.7 प्रतिशत की वृद्धि है.


सहकारिता विभाग

  • 2022-23 में सहकारिता विभाग के लिए 1537 करोड़ का बजट रखा गया  , जोकि 2021-22 की तुलना में 20.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है

पर्यावरण एवं वन क्षेत्र

  • पर्यावरण और वन क्षेत्र के लिए 530.94 करोड का बजट आवंटित किया गया जो कि पिछले बजट से 16. 5% अधिक है.

 शिक्षा क्षेत्र

  • शिक्षा क्षेत्र के लिए 2022-23 कर लिए  20250.70 करोड रुपए आवंटित किए जो कि चालू वर्ष के संशोधित अनुमानों की तुलना में 17.6 प्रतिशत की वृद्धि है.

 

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

  • वहीं स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्रों के लिए 8925.52 करोड़ रुपये आवंटित किए जोकि गत वर्ष 2021-22 के बजट अनुमानों से 21.65 प्रतिशत है.

 

महिला एवं बाल विकास

  • वहीं 2022-23 के लिए महिला एवं बाल विकास क्षेत्र के लिए 2017.24 करोड़ आवंटित किए जोकि गत वर्ष के मुकाबले 33.7 प्रतिशत अधिक है.

Haryana Budget 2022 LIVE: CM मनोहर लाल ने 1.77 लाख का लेखा-जोखा किया पेश , सुषमा स्वराज राज्यस्तरीय पुरस्कार की घोषणा


कौशल विकास एवं रोजगार

  • 2022-23 के लिए कौशल विकास एवं रोजगार क्षेत्र के लिए 1671.37 करोड़  का बजट रखा जोकि संसोधित अनुमानों से 23 प्रतिशत अधिक है.

श्रम क्षेत्र

  • वहीं श्रम क्षेत्र के लिए 221.97 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं जोकि चालू वर्ष के संशोधित अनुमानों पर 240.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.


सामाजिक सशक्तिकरण

  • 2022-23 में सामाजिक सशक्तिकरण क्षेत्र के लिए 10229.93 करोड़ का बजट रखा जोकि चालू वर्ष से 22.47 प्रतिशत अधिक है.

 

आवास

2022-23 में आवास क्षेत्र के लिए 383.11 करोड रुपए का प्रस्ताव किया गया जोकि चालू वर्ष के संसोधित अनुमानों से 104.7 प्रतिशत अधिक है.


 सिंचाई एवं जल संसाधन

  • बजट में सिंचाई एवं जल संसाधन क्षेत्रों के लिए 6136.36 करोड़ का आवंटन जोकि चालू वर्ष के संसोधित अनुमानों से 51 प्रतिशत है.

बिजली एवं नवीनीकरण ऊर्जा

  • बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों के लिए 7203 करोड़ का बजट आवंटित जिसमें से 5983 करोड़ रुपये सब्सिडी कृषि पम्प सेट के लिए शामिल है

सैनिक और अर्धसैनिक

  • वहीं सैनिक और अर्धसैनिक क्षेत्र के लिए 136.90 करोड का बजट आवंटित किया गया.

 उद्योग

उद्योग क्षेत्र के लिए 598.20 करोड़ का बजट जोकि चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 31.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
 

सड़क और रेल

  • सड़क और रेल अवसंरचना क्षेत्रों के लिए 4752.02 करोड़ आवंटित जोकि 2021-22 के बजट अनुमानों में 59.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

 

परिवहन

  • परिवहन क्षेत्र के लिए 2821.83 करोड़ रुपये आवंटन किया , चालू वर्ष के बजट अनुमानों की तुलना में 12.2 प्रतिशत अधिक है.

 

नागरिक उड्डयन क्षेत्र

  • नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए 886.37 करोड़ का बजट जोकि चालू वर्ष के बजट अनुमानों की तुलना में 380.8 प्रतिशत की वृद्धि है.

 

पर्यटन, पुरातत्व, कला एवं संस्कृति

  • पर्यटन,  पुरातत्व,  कला एवं संस्कृति क्षेत्र के लिए 310.24 करोड़ जोकि चालू वित्त वर्ष के संसोधित अनुमानों में 55.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है

शासन और लोक प्रशासन

  • बजट में शासन और लोक प्रशासन क्षेत्रों को 20149.53 करोड़ का बजट आवंटित.

ग्रामीण क्षेत्र

ग्रामीण क्षेत्र के लिए 6826.13 करोड़  का बजट शहरी क्षेत्र के लिए 8085.73 करोड़ रुपये आवंटित जोकि चालू वित्त वर्ष में ग्रामीण में 83.3 प्रतिशत जबकि शहरी क्षेत्र के लिए 54.28 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.