home page

Haryana Weather Update: हरियाणा सहित इन राज्‍यों में आज बदल सकता है मौसम, बारिश की संभावना

Haryana Weather Update News हरियाणा सहित पंजाब दिल्‍ली एनसीआर में आज बूंदाबांदी की संभावना है। हरियाणा के कई जिले में देर शाम बादल छा गए। मौसम विभाग का मानना है कि 25 फरवरी को बूंदाबांदी हो सकती है उसके बाद मौसम हो जाएगा साफ।
 | 
Haryana Weather Update

Haryana Weather Update मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार 25 फरवरी को उत्तरी हरियाणा तथा पंजाब के उत्तरी हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। मौसम बदलाव से रात के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। दिन के तापमान पर भी थोड़ा बहुत असर देखने को मिल सकता है। वीरवार शाम को ही क्षेत्र में बादल छा गए हैं। जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिल सकता है।

 

ये भी पढ़ें...........

Haryana Recruitment 2022 हरियाणा मे होगी सरकारी नौकरियों की बारिश, मनोहर सरकार करेगी 50 हजार भर्तियां

बीते दिनों तेजी से चली पूर्वी हवाओं से मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिले हैं। कृषि की दृष्टिकोण से गेहूं की फसल पर संभावित बूंदाबांदी का कोई प्रभाव नहीं है। बल्कि तापमान में आई अचानक वृद्धि में कमी आएगी, जो फसलों के लिए ठीक है। दिन व रात का तापमान सामान्य से ऊपर चला गया था। मौसम यदि बदला तो संभवत: तापमान फिर से संतुलित होगा।


देशभर में यह बना हुआ है मौसमी सिस्टम

केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक इस समय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है। एक टर्फ रेखा पूर्वी राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से मध्य प्रदेश और दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक जा रही है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश के पूर्वी हिस्से में है। कोमोरिन क्षेत्र और आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 25 फरवरी की शाम तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच जाएगा।


इधर नागरिक अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डा. ओपी सैनी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अचानक तेजी से तापमान में बढ़ोतरी हुई थी, जो अचानक नहीं होनी चाहिए थी। अचानक मौसम में परिवर्तन हो तो हमारा शरीर तुरंत तापमान के अनुरूप अपने आपको नहीं ढाल पाता। इसलिए तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो तो सही है। सर्दियां के बाद अब मौसम गर्मी की ओर जा रहा है, इसलिए लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।