home page

Haryana news: CNG स्टेशन पर 3 युवकों की बेरहमी से हत्या, तेजधार हथियार से किए कई वार

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां जिले के सेक्टर 31 में स्थित एक सीएनजी पंप में 3 युवकों की हत्या (Triple Murder) कर दी गई.
 | 

सुबह करीब 3 बजे बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. तीनों युवकों की धारदार हथियार से गोद कर हत्या की गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.


तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने यूपी के रहने वाले पुष्पेंद्र, भूपिंदर और नरेश के शव को सीएनजी पम्प से बरामद है. गुरुग्राम पुलिस मौके पर है और मामले की तफ़्तीश में जुटी हुई है. शुरुआती जांच में लूट के इरादे से हत्या की आशंका जताई जा रही है.


शुरुआती जांच में में यह भी सामने आया है कि तीनों युवकों का धारदार हथियार से बेरहमी से कत्ल किया गया है. हर किसी पर दर्जनों वार किए गए थे. पुलिस की मानें तो वारदात से पहले हत्या आरोपियों ने सीएनजी पंप की लाइट को बंद कर दिया था.

Haryana news: खतरों के बीच विद्यार्थियों को लेकर रोमानिया से दिल्ली पहुंचा हरियाणा का बेटा, बताया अपना अनुभव

उसके बाद वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए. मृतकों में सीएनजी पंप पर काम करने वाला मैनेजर एवं उसके साथ दो अन्य कर्मचारी भी शामिल थे. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.


वहीं बीते 4 दिन में दूसरी सनसनीखेज वारदात से खाकी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. एक के बाद एक बदमाश पहले पटौदी में दो शराब कारोबारियों की हत्या की वारदात को अंजाम देते हैं.

तो वहीं नेशनल हाईवे से लगते सीएनजी स्टेशन पर तीन युवकों की हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया जाता है और गुरुग्राम पुलिस के हाथ कोई सुराग तक नहीं लग पाता.