home page

Haryana news: खतरों के बीच विद्यार्थियों को लेकर रोमानिया से दिल्ली पहुंचा हरियाणा का बेटा, बताया अपना अनुभव

यूक्रेन पर रूस के हमले से दहशतजदा विद्यार्थियों को लेकर एक विमान रविवार को रोमानिया से दिल्ली पहुंचा। खास बात यह है कि इसके पायलट संचित भारद्वाज हरियाणा के कैथल के मूल निवासी हैं।
 | 
sonipat news

विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि खतरों के बीच से बच्चों को स्वदेश लेकर लौटने पर उन्हें जो संतोष और खुशी मिली है, उसे बयां नहीं किया जा सकता है। 


संचित भारद्वाज ने बताया कि उनके पास 25 फरवरी को संदेश आया था कि उन्हें एयर इंडिया की फ्लाइट लेकर रोमानिया जाना है। इसके बाद 26 फरवरी की सुबह 11 बजे पांच क्रू मेंबर्स के साथ वे इंडिया से रोमानिया के लिए निकले।

सायं करीब 7 बजे वे रोमानिया की राजधानी बुकारेस्ट पहुंचे, जहां पहले से ही विदेश मंत्रालय की मदद से बच्चे अपने कागजात पूरे करके फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे।
 

उन्होंने कहा कि भारतीय विमान को देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे थे। ऐसे में खतरों के बीच से उन्हें वापस लाने मेरे लिए गर्व की बात है। उनके साथ फ्लाइट में कुल 250 बच्चे आए हैं।

Haryana news: रेलवे स्टेशन पर लाखों की चोरी,महिला की ट्रॉली से निकाला रुपयों व गहनों से भरा बैग

इसमें अधिकतर बच्चे मेडिकल के विद्यार्थी हैं। बुकारेस्ट से उड़ान भरकर यह फ्लाइट बुल्गारिया, टर्की, तेहरान और पाकिस्तान के ऊपर से होते हुए नई दिल्ली पहुंची। सभी बच्चे 21 से 25 साल की उम्र के हैं।

उन्होंने कहा कि जैसे ही एयर इंडिया से इस बारे में कॉल आएगी, वे फिर से रोमानिया जाकर बच्चों को लाएंगे। विदित हो कि संचित भारद्वाज कैथल के मूल निवासी हैं और उनके पिता अशोक भारद्वाज बैंक कर्मी हैं, जो बैंक में नौकरी के कारण रुड़की शिफ्ट हो गए थे।

जहां से पढ़ाई करने के बाद संचित का चयन रायबरेली में भारतीय एयरफोर्स अकादमी में हुआ। वर्ष 2009 में वे एयर इंडिया में भर्ती हुए थे।

उनके पास करीब साढ़े सात हजार घंटों तक फ्लाइट उड़ाने का अनुभव है। अब उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया है, परिवार के बाकी सदस्य आज भी कैथल में हैं।



खारकीव में नहीं मिल रही बच्चों को राहत


उधर, खारकीव में फंसी कैथल की छात्रा काजल ने बताया कि वे अभी बंकरों में हैं। सड़कों पर रूस के टैंक पहुंच गए हैं। खूब धमाके हो रहे हैं। वे मुश्किल से बंकरों में जान बचा रहे हैं।

इसी प्रकार से अभय चौधरी सहित चार अन्य छात्रों ने वीडियो भेजते हुए कहा कि वे खारकीव में ही फंसे हुए हैं। बंकर में उनके पास खाने का सामान भी कम होता जा रहा है। उनकी दूतावास व भारत सरकार से मांग है कि उन्हें यहां से निकाला जाए।