Haryana news:दुष्कर्म के आरोपी की फोटो पर मारे जूते, गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन
इतना ही नहीं पीड़ित परिवार आरोपी की फोटो भी लेकर आए थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ तो नारेबाजी की ही साथ ही आरोपी की फोटो पर भी जूते मारे। पीड़ित परिवार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
इस दौरान पुलिस पर भी कई तरह के आरोप लगाए गए कि अगर पुलिस ने कार्रवाई जल्द नहीं की तो वह जालंधर बाइपास चौक में धरना लगा देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्ची का इलाज भी पुलिस ने अभी तक सहीं तरीके से नहीं करवाया है।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।
Haryana news:10 साल की मासूम को टॉफी का लालच देकर रिश्तेदारों ने ही किया दुष्कर्म
धरने में शामिल एक महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि फांबड़ा रोड की बंदा बहादुर कालोनी इलाके में 18 वर्षीय युवक ने घर में अकेली 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।
पुलिस ने बंदा बहादर नगर की गली नंबर 7 निवासी महिला की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। पीड़िता कोठियों में सफाई का काम करती है। मंगलवार सुबह 10 बजे जब वो काम से घर आई तो उसकी 7 वर्षीय बेटी जोर जोर से रोने लगी।
पूछने पर उसने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया है। जसवीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला के पड़ोस में रहने वाला युवक उक्त आरोपी का दोस्त है।
अब धरनाकारियों का आरोप है कि दो युवकों ने दुष्कर्म किया है और पुलिस एक को बचाने का प्रयास कर रही है। दूसरी तरफ मामले के जांच अधिकारी जसवीर सिंह का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
