home page

Haryana news: दहेज की डिमांड पूरी न होने बारात दूल्हे के बिना फेरे लिए लौट गई वापस,दुल्हन के पिता करते रहे मिन्नतें

HR BREAKING NEWS: हरियाणा के पलवल कैलाश नगर में दहेज में ऑल्टो कार और नकदी (Groom Demand Alto Car and 3 Lakh Rupees) ना मिलने पर सोहना से पलवल आई बारात दूल्हे के बिना फेरे लिए (Procession Return Without Bride) वापस चली गई.
 | 

दुल्हन के पिता की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न एवं मारपीट के आरोप में दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


पलवल कैलाश नगर में दहेज में कार व नकदी ना मिलने पर सोहना से पलवल आई बारात दूल्हे के बिना फेरे लिए वापस चली गई. एक तरफ जहां दहेज प्रथा को समाप्त किए जाने के लाख प्रयास किए जा रहे हैं. बावजूद इसके दहेज के दानवों का तांडव आज भी देखने को मिलता है.


बिना फेरे लिए लौट गई बारात 


हैरत की बात तो यह है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर सोहना से आई बारात दूल्हे के बिना फेरे लिए वापस ही लौट गई. यही नहीं दहेज में कार और नकदी की मांग पूरी ना होने पर वर पक्ष द्वारा वधू पक्ष से मारपीट किए जाने के आरोप भी सामने आए हैं.

Haryana news: ट्रक और बाइक के आपस में टकराने से लगी आग, जिंदा जला युवक

पलवल के कैलाश नगर निवासी शिव सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने अपनी पुत्री का विवाह सोहना की रविदास कॉलोनी के रहने वाले अमित पुत्र धर्मपाल से  किया था.


कार और रुपये नहीं मिलने पर करने लगे मारपीट


सोहना से 12 फरवरी को बारात उनके निवास पर आई. जिसके आदर सत्कार में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. वर के पिता और भाइयों ने एन मौके पर दहेज में अल्टो कार और ढाई लाख रुपए नकदी की मांग की, जिसे पूरा करने में जब वह असमर्थ हुए तो वर पक्ष के लोगों ने उनसे मारपीट भी की और विवाह से इनकार करते हुए बारात वापस ले गए.


पीड़ित की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कैंप थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते है. उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.