home page

IRCTC Tour Package: रेलवे से रामायण यात्रा का शेड्यूल जारी, कम पैसों में घूमे पुरा देश

भारतीय रेलवे एक बार फिर अपने यात्रियों को रामायण यात्रा करने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया हैं. जिसके चलते आप कम पैसों में पुरा देश घूम सकते है. 
 
 | 
रेलवे से रामायण यात्रा का शेड्यूल जारी, कम पैसों में घूमे पुरा देश

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक बार फिर अपने यात्रियों को रामायण यात्रा (Ramayan Yatra) करने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने ट्वीट करके जानकारी दी है. यह यात्रा 18 दिन में पूरी होगी. 

2 क्लास में यात्रा-

आपको बता दें कि IRCTC के पैकेज में आपको 2 क्लास में सफर का अवसर मिलेगा. पहला कंफर्ट क्लास (Comfort Class) और दूसरा सुपीरियर क्लास (Superior Class) होगा. इन दोनों ही क्लास के किराए में अंतर है. 

ये है Comfort Class का खर्च-


कंफर्ट क्लास के किराए की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए आपको 68,980 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. डबल शेयरिंग के लिए आपको 59,980 रुपये प्रति व्यक्ति और 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 53,985 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा. 

देखें Superior Class का खर्च- 

सुपीरियर क्लास के किराए की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए आपको 82,780 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. डबल शेयरिंग के लिए आपको 71,980 रुपये प्रति व्यक्ति और 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 64,785 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा. 

ये हैं पैकेज- 

कितने दिन का होगा पैकेज - 17 रात/18 दिन

टूर की तारीख - 18 नवंबर 2022

क्लास - 3 एसी-

टूर सर्किट -

दिल्ली - अयोध्या - जनकपुर - सीतामढ़ी - बक्सर - वाराणसी - प्रयागराज - चित्रकूट - नासिक - हम्पी - रामेश्वरम - भद्राचलम - दिल्ली

बोर्डिंग प्वाइंट-

दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जं.

डी-बोर्डिंग प्वाइंट -

वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा कैंट, मथुरा जं, दिल्ली सफदरजंग

यहां करें चेक- 

आपको बता दे कि इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/3r9R12t पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.