home page

Indian Railway - रेलवे ने दो साल बाद फिर शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, किराए में भी हुआ बदलाव

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शाही रेलगाड़ियों में से एक पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels) का सफर एक बार फिर शुरू हो गया है। कोरोना महामारी के कारण दो साल तक यह बंद रही थी। रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन के किराए में भी बदलाव किया है। 
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शाही रेलगाड़ियों में से एक पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels) का सफर एक बार फिर शुरू हो गया है। कोरोना महामारी के कारण दो साल तक यह बंद रही थी। बुधवार शाम को यह कोरोना काल के बाद अपने पहले कमर्शियल टूर पर निकली।

इसे नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया। पैलेस ऑन व्हील्स शाही रेलगाड़ी को राजस्थान का सांस्कृतिक दूत भी कहा जाता है जो पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया में एक मिसाल है। पिछले 40 वर्षों से चल रही इस ट्रेन को दो वर्षों के अंतराल के बाद फिर से शुरू किया गया है।

कोविड के कारण बंद-


राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स 1982 से लगातार चल रही थी, लेकिन 2020 में कोविड के कारण इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था।

सुख-सुविधाओं का समावेश-


शाही रेल में राजस्थान की हेरिटेज और सांस्कृतिक परम्परा को देखकर देश-विदेश के पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं। इस ट्रेन में आधुनिक साज-सज्जा और सभी पर्यटक सुख-सुविधाओं का समावेश किया गया है।

राजस्थान की झलक-


यह शाही रेलगाड़ी पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान की पुरानी हवेलियां, गढ़, किले और रेगिस्तान के साथ लोक कलाएं, हस्तशिल्प आदि की दुनिया भर में खास पहचान करवाती है।

1982 में हुई थी शुरू-


प्रथम शाही रेल वर्ष 1982 में प्रारंभ हुई थी। रेलवे द्वारा समय-समय पर रेल की गेज परिवर्तन के फलस्वरूप मीटर गेज से ब्रॉड गेज ट्रेन वर्ष 1991 में दूसरी और 1995 में तीसरी शाही रेल का निर्माण किया गया।

सात दिन का सफर-


शाही रेलगाड़ी का सात दिन का दिल्ली और आगरा के अलावा राजस्थान के खूबसूरत शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर तथा भरतपुर का सफर देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है।

35 यात्रियों के साथ रवाना-
शाही रेलगाड़ी अपने पहले कमर्शियल सफर पर 35 देसी विदेशी यात्रीओं को सात दिवसीय पर्यटन टूर के लिए रवाना हुई है। ट्रेन का सितंबर 2022 से अप्रैल 2023 का किराया सुपर डीलक्स प्रति केबिन प्रति रात्रि 1560 यूएस डॉलर, सिंगल ऑक्युपेंसी प्रति यात्री प्रति रात्रि 945 यूएस डॉलर, डबल ऑक्युपेंसी प्रति यात्री प्रति रात्रि 578 यूएस डॉलर है।

कितना है किराया-


साथ ही ऐसे यात्री जिनके पास इंडियन पासपोर्ट है उनके लिए सितंबर 2022 से अप्रैल 2023 माह का किराया सुपर डीलक्स प्रति केबिन प्रति रात्रि 1,15,440 रुपये, सिंगल ऑक्युपेंसी प्रति यात्री प्रति रात्रि 69,930 रुपये, डबल ऑक्युपेंसी प्रति यात्री प्रति यात्री किराया 42,772 रुपये रखा गया है।

राजसी ठाठ-


यहां पर पर्यटक अपने आप को राजसी माहौल में पाता है। इसमें आवभगत, स्वादिष्ट व्यंजन और पर्यटन निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सेवा भावना और अतिथि सत्कार को देखकर पर्यटक रोमांचित होते हैं।

10 में से नौ ट्रेनें बंद-


पूरे विश्व में 10 लग्जरी ट्रेनों में 9 अभी तक कोविड के बाद से नहीं चल पाई है। पैलेस ऑन व्हील्स के फिर से शुरू होने से आने वाले दिनों में पर्यटन क्षेत्र और मजबूती के साथ उभरेगा।