home page

Indian Railway : 183 KM की रफ्तार से चली ये ट्रेन, अब सफर में आधा भी नहीं लगेगा समय

अब आपको सफर में करने में कोई परेशानी नहीं आएगी और ना ही समय ज्यादा लगेगा। भारतीय रेलवे ने नई ट्रेन को चला । दिया है करोडों यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी। 183 KM की रफ्तार से दौड़गी ये ट्रेन आइए खबर में जानते हैं पूरी डिटेल।

 | 
Indian Railway : 183 KM की रफ्तार से चली ये ट्रेन, अब सफर में आधा भी नहीं लगेगा समय

HR Breaking News : नई दिल्ली : भारतीय रेलवे के करोड़ों यात्री सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन वंदे भारत एक्‍सप्रेस (Vande Bharat Express) के नए रूट पर दौड़ने का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है, सरकार का लक्ष्‍य अगले साल तक 75 वंदे भारत ट्रेन को नए रूट पर दौड़ाने का है. 


नई वंदे भारत रफ्तार से लेकर सुव‍िधाओं तक के मामले में पहले से ज्‍यादा एडवांस है. इससे जुड़ा एक वीड‍ियो रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव(Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने शेयर क‍िया है. रेल मंत्री की तरफ से शेयर क‍िए गए वीड‍ियो को लोगों के बीच काफी पसंद क‍िया जा रहा है.

Read Also : Train: 180 किमी की स्पीड से दौड़कर इस ट्रेन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लोग बोले- बुलेट ट्रेन तो नहीं!

रेल मंत्री ने ल‍िखा, 'सुपीर‍ियर राइड क्‍वाल‍िटी'

यह वीड‍ियो वंदे भारत के ट्रायल के दौरान का है. इसमें ट्रेन 180 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. एक म‍िनट के इस वीड‍ियो में दो चीजें पानी से भरा गिलास और गत‍ि प्रदर्श‍ित करने वाला सेलुलर डिवाइस द‍िखाई दे रहा है. अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा ग‍िलास को देख‍िए 'सुपीर‍ियर राइड क्‍वाल‍िटी'. 180 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार पर भी पानी का ग‍िलास रखा हुआ है, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि ट्रेन का सफर काफी आरामदायक रहने वाला है.

Read Also : Business Idea: करें ये बिजनेस शुरू, डिमांड इतनी नोट गिनते-गिनते थक जाओगे

180 से 183 क‍िमी प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ये ट्रेन : 

वीड‍ियो में ट्रेन की रफ्तार 180 से 183 क‍िमी प्रत‍ि घंटा के बीच द‍िखाई दे रही है. वंदे भारत(Vande Bharat Train) को ट्रेन 18 नाम से भी जाना जाता है. अभी देश में केवल दो ही रूट नई द‍िल्‍ली से श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा और नई द‍िल्‍ली से वाराणसी के रूट पर संचाल‍ित होती है.

जल्‍द इसे लखनऊ-प्रयागराज-कानपुर के रूट पर संचाल‍ित क‍िए जाने की खबर है. अगले साल 15 अगस्‍त तक 75 नए रूट पर वंदे भारत चलाने का प्‍लान है.आपको बता दें ICF की हर महीने 6 से 7 वंदे भारत ट्रेन तैयार करने की क्षमता है. अब इस क्षमता को बढ़ाकर 10 तक करने पर काम क‍िया जा रहा है. ICF के अलावा वंदे भारत ट्रेन को रेल कोच फैक्‍ट्री, कपूरथला और मॉर्डन कोच फैक्‍ट्री, राय बरेली में भी तैयार क‍िया जा रहा है.