Indian Raiways: ट्रेन ड्राइवर को नींद आने या तबीयत खराब होने पर कैसे रुकेगी दुर्घटना, जानें

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): कभी ना कभी तो सभी ने ट्रेन की यात्रा की होगी। इस दौरान कई बारे हमारे मन में ये सवाल आता है कि यदि यात्रा के दौरान ट्रेन के ड्राइवर(loco pilot) की तबीयत खराब हो जाए या उसको नींद आ जाएं तो क्या होगा? ऐसी परिस्थिति में ट्रेन का संचालन कौन करेगा और आगे क्या होगा? असल में रेलवे(Indian Railways) ने इस परिस्थिति से निपटने के लिए पहले ही व्यवस्था कर रखी है।
इसे भी देखें : रेलवे इन स्टेशनों पर करने जा रहा बड़ा काम, यात्रियों को होगा फायदा
अगर ड्राइवर की तबीयत खराब होती है या उसको नींद आ जाती है तो ऐसी परिस्थिति में ड्राइवर की जगह असिटेंट ड्राइवर ट्रेन की कमान संभालेगा। वह ट्रेन को अपने अधिकार में ले लेगा और आपात स्थिति में वह ट्रेन को अगले स्टेशन तक ले जाएगा और फिर उसे रोक देगा। यानी हर ट्रेन में ड्राइवर की मदद के लिए असिटेंट ड्राइवर भी होता है।
Read Also: खबरदार! इस कंपनी के यूजर्स की कॉल रिकॉडिंग हो गई लीक, पर्सनल डेटा भी हो चुका सार्वजनिक
अब सवाल उठता है कि अगर दोनों ड्राइवर ट्रेन चलाने की स्थिति में नहीं हैं और दोनों की तबीयत खराब हो गई है तो तब भी यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने इसके लिए एक सिस्टम तैयार किया है। रेलवे ने हर इंजन में एक डिवाइस लगाई है, जिसको विजीलेंस कंट्रोल डिवाइस कहते है। इस डिवाइस में कंट्रोल रूम की तरफ से सिग्नल दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें : अकाउंट में पैसे न होने पर भी निकाल सकते है 10 हजार रुपए, आज ही खुलवाएं खाता
अगर ड्राइवर एक मिनट में कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है तो यह एक तरह का अलार्म नोटिफिकेशन भेजता है। ड्राइवर अगर अगले 17 सेकंड में रिस्पॉन्स नही करता है तो ऐसे में ट्रेन में ऑटोमेटिक ब्रेक लगने शुरू हो जाते हैं। और कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी तुरंत मिल जाती है कि ट्रेन ड्राइवर के सही ऑपरेट नहीं होने की वजह से रोकी गई है।
और देखें : धोखेबाज महिलाओं में जरूरी मिलेगी ये 5 बातें, पहचान करने का है सबसे आसान तरीका
ऐसे में अगर किसी भी हालात में ड्राइवर की तबीयत खराब हो जाए। वह सो जाए और असिटेंट ड्राइवर भी ट्रेन चलाने में असमर्थ हो, तब भी ट्रेन में परिचालन और किसी हादसे की संभावना नहीं है, क्योंकि रेलवे(Indian Railways) का ऑटोमेटिक सिस्टम हर तरह से तैयार है।