home page

Indian Railways: रेलवे इन स्टेशनों पर करने जा रहा बड़ा काम, यात्रियों को होगा फायदा

Indian Railways: अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में भी बड़ा काम कर रहा है, ताकि प्रदूषण कम हो सके। इस कड़ी में रेलवे स्टेशनों पर बड़े स्तर पर सोलर पैनल स्थापित कर रहा है। रेलवे की ओर से इस साल कई स्टेशनों पर 200 KW क्षमता के यह पैनल लगाने की योजना है।
 | 
Indian Railways: रेलवे इन स्टेशनों पर करने जा रहा बड़ा काम, यात्रियों को होगा फायदा 

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  भारतीय रेलवे (Indian Railways) रेलवे यहां यात्रियों को यहां सुगमता से यात्रा करवाने के लिए  कई प्रकार के सुधार कर रहा है। अब अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में भी बड़ा काम कर रहा है। इसका असर पर्यावरण प्रदूषि‍त होने से बचाने और पर्यावरण संरक्षण के रूप में मिल रहा है।। इस कड़ी रेलवे ने स्टेशनों पर बड़े स्तर पर सोलर पैनल स्थापित कर रहा है। रेलवे की ओर से इस साल 20 और स्टेशनों पर 200 KW क्षमता के यह पैनल लगाने की योजना है।

इसे भी देखें : रेलवे ने बताया! 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को कौन सी मिलेगी सीट

  
 
इस दिशा में उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) जोन ने सोलर पैनल को स्‍थाप‍ित करने पर बड़ा कदम उठाया है। एनडब्‍लूआर 115 स्टेशनों पर सौर ऊर्जा पैनल लगा चुका है और इस साल 20 और स्टेशनों पर 200 KW क्षमता के यह पैनल लगाने की योजना है।


 

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के मुताबिक जोनल रेलवे पर अभी तक कुल 7.128 MWp क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किये गये है। इन सौलर पैनल के स्थापित होने से इस रेलवे पर प्रतिवर्ष 94 लाख से अधिक यूनिट की ऊर्जा की बचत की जा रही है और 5.64 करोड रुपये के राजस्व की बचत की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: रेलवे टिकट खो जाने पर आपके पास क्या है विकल्प जानिए


 
प्रत्येक स्टेशन पर लगेंगे 10 KW क्षमता के सोलर पैनल


इतना ही नहीं हरित ऊर्जा की पहल के अन्तर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के 115 स्टेशनों, 238 समपार फाटकों और 20 कार्यालय भवनों पर 7.128 MWp क्षमता के सौर ऊर्जा पैनल उपलब्ध करवाये गये है। इसके साथ ही इस वित्त वर्ष में 20 स्टेशनों पर लगभग 1.67 करोड रुपये की लागत से 200 KW क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किये जाने का प्रावधान है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक स्टेशन पर 10 KW क्षमता के सोलर पैनल लगाये जायेंगे ताकि बिजली आपूर्ति न होने पर भी स्टेशनों पर लाइट की सुविधा हमेशा उपलब्ध हो सकें।

और देखें : Relationship Tips: धोखेबाज महिलाओं की ये होती है निशानी, हमेशा बनाके रखे दो कदम दूरी

बिजली संयत्रों से ग्रीन हाउस उत्सर्जन को कम करने को हो रहा काम


इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे पर ऊर्जा दक्ष एलईडी तकनीक के उपयोग से राजस्व के बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। एलईडी फिटिंग्स उत्सर्जित प्रकाश की प्रति यूनिट (लुमेन) कम बिजली की खपत करते हैं। यह बिजली संयत्रों से ग्रीन हाउस उत्सर्जन को कम करता है तथा एलईडी के लिये कार्बन डाईऑक्सीजन उत्सर्जन भी कम है।

Read Also:  अकाउंट में पैसे न होने पर भी निकाल सकते है 10 हजार रुपए, आज ही खुलवाएं खाता


हर साल 103 लाख यूनिट बिजली और 9 करोड़ रुपये के राजस्व की हो रही बचत


उत्तर पश्‍च‍िम रेलवे के 572 स्टेशनों तथा 963 सर्विस बिल्डिग्स में 100% एलईडी फिटिंग लगाई गई है। करीब 2,36,452 एलईडी लाइट फिटिंग लगाई गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप 103 लाख यूनिट बिजली तथा 9 करोड़ रुपये के राजस्व की बचत प्रतिवर्ष होती है। इसके अतिरिक्त उत्तर पश्चिम रेलवे के 28 स्टेशनों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिये एयरपोर्ट के मानक स्तर पर प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है।

News Hub