home page

Indian Railways: हरियाणा और दिल्ली के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, रेलवे ने चलाई 12 स्पेशल ट्रेनें

Indian Railways today update : हरियाणा और दिल्ली के रेल यात्रियों को रेलवे ने खास तोहफा दिया है। रेलवे की ओर से हरियाणा के अगल अगल शहरों के लिए डेल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।

 | 
Indian Railways today update :  रेलवे ने इन रूटों पर 12 स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया फैसला

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। दैनिक  रेलयात्र‍ियों (rail passengers) की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने छोटे रूट पर डेली स्‍पेशल ट्रेनें (Daily Special Trains)  चलाने का निर्णय किया है। उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने दिल्ली, हिसार , रोहतक, भिवनी और रेवाड़ी के लिए 12 डेली स्‍पेशल ट्रेनों (daily special trains) का संचालन करने का फैसला किया है। इन ट्रेनों (Trains) के संचालन से Daily Passengers को बड़ा फायदा होगा।

ये भी जानें  21 दिन बाद DELHI और NCR में इन वाहनों की नहीं होगी एंट्री, न ही मिलेगा तेल

 

इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें


उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा (rail passenger amenities) के लिए दिल्ली-हिसार-दिल्ली, भिवानी-रोहतक-भिवानी, भिवानी-रोहतक (Bhiwani-Rohtak) , दिल्ली-भिवानी (Delhi-Bhiwani), रोहतक-भिवानी-रोहतक, हिसार-रेवाड़ी- हिसार, रेवाड़ी-रोहतक-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इससे रेल यात्र‍ियों को रेल आवागमन  की राहत मिलेगी। 

ये भी पढ़ें : Indian Railways: रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी, अब शताब्‍दी एक्‍सप्रेस में मिलेगी ये सुविधा

ये है पूरी लिस्ट

04351/04352, दिल्ली-हिसार-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (Delhi-Hisar-Delhi train) 


ट्रेन संख्या 04351, Delhi-Hisar-Delhi train दिनांक 16.08.22 से आगामी आदेशों तक प्रतिदिन दिल्ली से 05.00 बजे से चलेगी और 13.50 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04352, हिसार-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.08.22 से आगामी आदेशो तक प्रतिदिन हिसार से 04.35 बजे रवाना होकर 13.05 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। 


04978/04977, भिवानी-रोहतक-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (Bhiwani-Rohtak-Bhiwani train daily)


ट्रेन संख्या 04978, भिवानी-रोहतक डेली स्पेशल  दिनांक 31.08.22 से आगामी आदेशों तक प्रतिदिन भिवानी से 07.25 बजे चलकर 09.00 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04977, रोहतक-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.08.22 से आगामी आदेशों तक प्रतिदिन रोहतक से 17.30 बजे रवाना होकर 18.55 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी । 

04962, भिवानी-रोहतक प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (Bhiwani-Rohtak daily train)


ट्रेन संख्या 04962, Bhiwani-Rohtak daily train तारीख 29.08.22 से आगामी आदेशों तक प्रतिदिन भिवानी से 09.55 बजे रवाना होकर 11.10 बजे रोहतक पहुंचेगी ।

04969, दिल्ली-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल (Delhi-Bhiwani daily train)


ट्रेन संख्या 04969, Delhi-Bhiwani daily train तारीख 29.08.22 से आगामी आदेशों तक प्रतिदिन दिल्ली से 04.10 बजे रवाना होकर 08.40 बजे भिवानी पहुंचेगी। 

ट्रेन संख्या 04979/04980, रेवाड़ी-रोहतक-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल (Rewari-Rohtak-Rewari trains daily) 


ट्रेन संख्या 04979 Rewari-Rohtak-Rewari trains daily दिनांक 30.08.22 से आगामी आदेशो तक प्रतिदिन रेवाडी से 05.05 बजे रवाना होकर 06.35 बजे रोहतक पहुंचेगी।  इसी तरह ट्रेन संख्या 04980, रोहतक-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.08.22 से आगामी आदेशों तक प्रतिदिन रोहतक से 19.35 बजे रवाना होकर 21.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04368/04367 हिसार-रेवाड़ी- हिसार प्रतिदिन स्पेशल (Hisar-Rewari- Hisar train daily)


ट्रेन संख्या 04368 Hisar-Rewari- Hisar train daily 16.08.22 से आगामी आदेशोंतक प्रतिदिन हिसार से 14.30 बजे रवाना होकर 19.55 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04367, रेवाडी-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.08.22 से आगामी आदेशों तक प्रतिदिन रेवाडी से 20.35 बजे चलकर 01.35 बजे हिसार पहुंच जाएगी। 


ट्रेन संख्या 04975/04974 रोहतक-भिवानी-रोहतक प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (Rohtak-Bhiwani-Rohtak daily train)

ट्रेन संख्या 04975 Rohtak-Bhiwani-Rohtak daily train दिनांक 29.08.22 से आगामी आदेशों तक प्रतिदिन रोहतक से 13.35 बजे रवाना होकर 14.50 बजे भिवानी पहुंचेगी।  इसी तरह ट्रेन संख्या 04974, भिवानी- रोहतक प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.08.22 से आगामी आदेशों तक प्रतिदिन भिवानी से 15.55 बजे रवाना होकर 17.20 बजे रोहतक पहुंचेगी।